script

देश में ज्यादा प्रदूषित यूपी के तीन शहर, कानपुर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

locationकानपुरPublished: Dec 04, 2020 01:16:21 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

कानपुर में प्रदूषण के चलते वायु लोगों के लिए बेहद खतरनाक हो गई है।

देश में ज्यादा प्रदूषित यूपी के तीन शहर, कानपुर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

देश में ज्यादा प्रदूषित यूपी के तीन शहर, कानपुर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर-देश में प्रदूषण को लेकर कानपुर की स्थिति खराब होती जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जारी रिपोर्ट में कानपुर देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर मिला है। वहीं दूसरे स्थान पर मुजफ्फरनगर तो तीसरे स्थान पर लखनऊ प्रदूषित शहरों में कायम है। कानपुर में प्रदूषण के चलते वायु लोगों के लिए बेहद खतरनाक हो गई है। देश में प्रदूषण की सूची में यूपी के ये तीन शहर अग्रसर हैं। इसी तरह यूपी की राजधानी लखनऊ में भी वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। गुरुवार को लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक एक बार फिर 400 के पार हो गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी रिपोर्ट में लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 420 बताया गया है। जबकि कानपुर की स्थिति लखनऊ से भी ज्यादा खराब है। कानपुर देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर पाया गया है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 431 रहा है। जिसे बेहद ख़तरनाक बताया गया है। वहीं देश में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर मुजफ्फरनगर रहा है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 422 मिला है। गाजियाबाद का एक्यूआई 377, नोएडा का 360 तथा दिल्ली का 341 मिला है। लखनऊ, कानपुर व मुजफ्फरनगर में प्रदूषण की स्थिति सेहतमंद लोगों के लिए भी अच्छी नहीं है। इसलिए ऐसे में इन तीनों शहरों के लोगों को प्रदूषण से बचाव करते हुए प्रदूषण की रोकथाम में भी सहयोग करना आवश्यक है।

ट्रेंडिंग वीडियो