scriptसास बहू के झगड़े में अचानक आया ऐसा मोड़ आया कि मच गया हडकंप, झगड़ा भूल पीड़ित पहुंची थाने | to tappebaji in querrel between ladies and shopkeeper kanpur dehat | Patrika News
कानपुर

सास बहू के झगड़े में अचानक आया ऐसा मोड़ आया कि मच गया हडकंप, झगड़ा भूल पीड़ित पहुंची थाने

रोती बिलखती पीड़ित महिलाओं ने थाने पहुंच कर मामले की सूचना पुलिस को दी।

कानपुरFeb 12, 2019 / 11:37 pm

Arvind Kumar Verma

tappebaji

सास बहू के झगड़े में अचानक आया ऐसा मोड़ कि मच गया हडकंप, झगड़ा भूल पीड़ित पहुंची थाने

कानपुर देहात-रूरा थाना क्षेत्र में सब्जी खरीदने के दौरान बीस रुपये के लेन देन को लेकर सास बहू दुकानदार से झगड़ पड़ीं। इस दौरान एक ऐसी घटना घटित हुई कि हडकंप मच गया। दरअसल इस बीच मौका पाकर किसी ने उनका नकदी से भरा झोला पार कर दिया। जब दोनों महिलाओं को इस मामले की जानकारी तो झोला गायब देख पर दोनों सन्न रह गईं। हालांकि महिलाओं ने शोर शराबा किया लेकिन कुछ भी पता न लग सका। इसके बाद रोती बिलखती पीड़ित महिलाओं ने थाने पहुंच कर मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की।
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ गांव निवासी संगीता पत्नी मुकेश नायक अपनी सास किंती स्थानीय स्टेट बैंक शाखा से तीस हजार रूपये निकालने के बाद विद्युत सब स्टेशन स्थित कार्यालय में बिल बकायेदारी के करीब साढ़े छह हजार रूपये जमा करने गयी थी। बिल जमा करने के बाद दोनों वापस घर लौट रही थीं। तभी उनके साथ घटना घटित हुई। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि रास्ते में सब्जी खरीदारी करने के दौरान दुकानदार से बीस रुपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी होने लगी। इस दौरान किसी ने उनका 23 हजार रुपयों से भरा झोला पार कर दिया। नकदी भरा झोला गायब होने की जानकारी होने पर दोनों महिलाओं के होश उड़ गये। दोनों ने शोर मचाना शुरु कर दिया।
जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी। लोगों ने जब वजह जानी तो नकदी से भरे झोले की खोजबीन शुरु की गई, लेकिन शातिर तब तक रुपयों से भरा झोला नौ दो ग्यारह हो गए थे। काफी तलाश के बाद जब कोई सुराग नहीं लग सका तो महिलाएं बिलखने लगी। इसके बाद पीड़ित महिलाएं थाने पहुंची और घटना के संबंध में पूरा किस्सा हाल पुलिस को सुनाया। रूरा थानाध्यक्ष भूपेंद्र राठी ने बताया कि मौके पर टीम को भेजकर छानबीन कराने के साथ ही बैंक के सीसी टीवी कैमरे के फुटेज की भी पड़ताल कराई जाएगी। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो