भारतीय औद्योगिक संस्थान द्वारा जारी सूचना के अनुसार आज 29 जून को 55 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कुल 1360 आईआईटी छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इनमें 116 छात्र पीएचडी, 10 छात्र एमटेक और पीएचडी संयुक्त डिग्री, 144 छात्र एमटेक, 556 छात्र बीटेक के हैं। संस्थान द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इनमें एमबीए 53 छात्र, बैचलर ऑफ साइंस के 105 छात्रों को भी डिग्री प्रदान की जाएगी। मास्टर ऑफ डिजाइन के 14 छात्र, मास्टर ऑफ रिसर्च के 25 विद्यार्थी, एमएससी से 144, डबल मेजर कोर्स से 24 छात्र शामिल है।
यह भी पढ़ें
कानपुर में बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा गिरफ्तार और दुकान सीज, बोले डीएम
विख्यात हृदय रोग सर्जन की उपस्थिति में होगा कार्यक्रम
इसके अतिरिक्त बीटेक एमटेक डुएल डिग्री के 108 विद्यार्थी मास्टर ऑफ साइंस एवं पीएचडी से 21, पीजी पैक्स वीएलएफएम के 40 विद्यार्थी को आईआईटी से प्रमाण पत्र मिलेगा। कार्यक्रम में अतिथि नारायण हृदयालय के संस्थापक अध्यक्ष पद्म भूषण से सम्मानित डॉ देवी प्रसाद शेट्टी मुख्य अतिथि होंगे। देवी प्रसाद शेट्टी हृदय सर्जन के रूप में विख्यात है और कर्नाटक में उन्होंने 'यशस्विनी' योजना शुरू की थी। 'यशस्विनी' योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। इस मौके पर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ राधा कृष्ण, निदेशक अभय करंदीकर सहित अन्य विशिष्ट लोग मौजूद रहेंगे।