scriptकानपुर में अब बाइक पर पीछे बैठने वाला भी लगायेगा हेलमेट, अन्यथा भरना पड़ेगा ये जुर्माना, आदेश जारी | Traffic Rules Helmet Must Follow In Kanpur Department Order | Patrika News

कानपुर में अब बाइक पर पीछे बैठने वाला भी लगायेगा हेलमेट, अन्यथा भरना पड़ेगा ये जुर्माना, आदेश जारी

locationकानपुरPublished: Mar 04, 2021 07:27:06 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

कानपुर में अब बाइक चला रहे शख्स के साथ पीछे बैठने वाले महिला व पुरुष को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

कानपुर में अब बाइक पर पीछे बैठने वाला भी लगायेगा हेलमेट, अन्यथा भरना पड़ेगा ये जुर्माना, आदेश जारी

कानपुर में अब बाइक पर पीछे बैठने वाला भी लगायेगा हेलमेट, अन्यथा भरना पड़ेगा ये जुर्माना, आदेश जारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. यातायात नियमों (Yatayat Rules) को लेकर विभाग (Traffic Department) पूर्ण रूप से सक्रिय दिख रहा है। अब बाइक में चालक के साथ पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट (Bike Helmet) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए यातायात विभाग ने आदेश जारी कर इसका पालन कराने के निर्देश दिए हैं। कानपुर में अब बाइक चला रहे शख्स के साथ पीछे बैठने वाले महिला व पुरुष को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। नियम का पालन न करते पाए जाने पर उन्हें जुर्माना (Vahan Jurmana) भरना पड़ेगा।
यह भी पढें: घर बैठे वाहनों में लगेगी अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, जानिए क्या है इसकी प्रक्रिया

एसपी यातायात बसंत लाल ने बताया कि ट्रैफिक मुख्यालय (Traffic Mukhyalay) के निर्देश के बाद कड़ाई से पालन कराया जाएगा। शहर में भी इस माह से दोपहिया (Two Wheelers Rules) पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है। नियम का पालन न करने वालों पर एक हजार रुपये का चालान किया जाएगा। उधर, आईजी ने बताया कि पुलिस भी इस नियम का कड़ाई से पालन करेगी। चालक के साथ-साथ अब पीछे बैठने वाले सिपाही और दरोगा भी हेलमेट लगाकर ही नजर आएंगे वरना कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो