scriptTrain Accident: Impact of accident on 21 trains | Train Accident:21 ट्रेनों पर पड़ा हादसे का असर, बदल दिए गए रूट | Patrika News

Train Accident:21 ट्रेनों पर पड़ा हादसे का असर, बदल दिए गए रूट

locationकानपुरPublished: Oct 12, 2023 09:56:18 am

Submitted by:

Avanish Kumar

Train Accident: बिहार में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर संचालन में दिक्कत शुरू हो गई। जिसके चलते 21 ट्रेनों के रूट में रेलवे को परिवर्तन करना पड़ा है।

Train Accident:21 ट्रेनों पर पड़ा हादसे का असर, बदल दिए गए रूट
Train Accident: बिहार में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर संचालन में दिक्कत शुरू हो गई। सभी राजधानी एक्सप्रेस के साथ ही 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों को सेंट्रल स्टेशन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) के बीच रोकना पड़ा। सबसे ज्यादा ट्रेनें प्रयागराज व मुगल सराय के बीच के स्टेशनों पर फंसीं । बाकी देर रात की ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया। आधी रात के बाद गरीब रथ, महानंदा, तेजस और राजधानी एक्सप्रेस समेत 21 ट्रेनों का रूट बदला गया है। इस बीच सेंट्रल स्टेशन पर यात्री पशोपेश में रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.