scriptपोस्ट ऑफिस से भी बुक होंगी ट्रेन और फ्लाइट टिकट, इन डाकघरों में शुरू हुई व्यवस्था | train and flight tickets can also be done through post office | Patrika News

पोस्ट ऑफिस से भी बुक होंगी ट्रेन और फ्लाइट टिकट, इन डाकघरों में शुरू हुई व्यवस्था

locationकानपुरPublished: Jan 12, 2021 05:48:44 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

रेल और हवाई यात्रा करने वाले यात्री अब डाकघर के माध्यम से भी टिकट करा सकेंगे

पोस्ट ऑफिस से भी बुक होंगी ट्रेन और फ्लाइट टिकट, इन डाकघरों में शुरू हुई व्यवस्था

पोस्ट ऑफिस से भी बुक होंगी ट्रेन और फ्लाइट टिकट, इन डाकघरों में शुरू हुई व्यवस्था

कानपुर. रेल और हवाई यात्रा करने वाले यात्री अब डाकघर के माध्यम से भी टिकट करा सकेंगे। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में यह व्यवस्था शुरू की गई है। शहर के डाकघरों में हवाई और रेल यात्रा के लिए टिकट सहित कई सेवाओं का लाभ देने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर शुरू किया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही ग्राहकों की सुविधा का भी ख्याल रखा जा रहा है।
डाकघर अधीक्षक आरएस शर्मा ने नई व्यवस्था पर कहा कि कानपुर देहात और उन्नाव के 15 पोस्ट ऑफिस में कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए हैं। इन सभी सेंटर में डीटीएच रिचार्ज, बिजली, पानी और गैस इत्यादि के बिल के साथ साथ फास्टैग, पैन कार्ड, पासपोर्ट के लिए भी लोग आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के लिए भी लोग आवेदन कर सकेंगे।
यहां शुरू हुई कॉमन सर्विस सेंटर सुविधा

कानपुर के अर्मापुर, नवाबगंज, किदवई नगर, ट्रांसपोर्टनगर, हरिहरगंज, शास्त्री नगर, हरजेंद्र नगर, चकेरी एयरपोर्ट, आरके नगर समेत अन्य पोस्ट ऑफिस में कॉमन सर्विस सेंटर को खोला गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो