scriptघर वापसी को ट्रेनों में प्रवासियों की धमाचौकड़ी, कानपुर से दिल्ली, पुणे और सूरत के लिए चलेंगी ट्रेनें | Train Will Start Kanpur To Delhi Pune And Surat By Railway Vibhag | Patrika News

घर वापसी को ट्रेनों में प्रवासियों की धमाचौकड़ी, कानपुर से दिल्ली, पुणे और सूरत के लिए चलेंगी ट्रेनें

locationकानपुरPublished: Apr 16, 2021 12:48:46 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

रेलवे ने मुंबई और दिल्ली से प्रवासियों के घर वापसी के लिए गुरुवार को तीन और ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।

घर वापसी को ट्रेनों में प्रवासियों की धमाचौकड़ी, कानपुर से दिल्ली, पुणे और सूरत के लिए चलेंगी ट्रेनें

घर वापसी को ट्रेनों में प्रवासियों की धमाचौकड़ी, कानपुर से दिल्ली, पुणे और सूरत के लिए चलेंगी ट्रेनें

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कोरोना संक्रमण (Corona Sankraman) के बढ़ते प्रकोप के चलते दूसरे प्रांतों या शहरों में काम करने वाले प्रवासियों में घर वापसी को लेकर धमाचौकड़ी मची है। अधिक यात्रियों के होने से ट्रेनों में खड़े होने की जगह नही मिल रही है। रेलवे ने मुंबई और दिल्ली से प्रवासियों के घर वापसी के लिए गुरुवार को तीन और ट्रेनों का संचालन (Train Start) शुरू किया है। इसमें दिल्ली, पुणे और सूरत से ट्रेनें चलाईं जाएंगी। इनमें यात्री आरक्षण (Train Reservation) करा सकते हैं। ट्रेन संख्या 04076 नई दिल्ली से 17 अप्रैल को सिर्फ एक फेरे के लिए चलायी जाएगी। इस ट्रेन की वापसी नहीं होगी। नई दिल्ली से रात 11:15 बजे चलकर सुबह 5:25 बजे कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central) और रात नौ बजे दरभंगा पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01443 पुणे से 15, 19, 23 और 27 अप्रैल की रात 9:30 बजे चलेगी। अगले दिन रात 11:15 बजे यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल और तीसरे दिन सुबह 6:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01444 गोरखपुर से 17, 21 और 25 अप्रैल की रात सवा नौ बजे चलकर दूसरे दिन सुबह पांच बजे कानपर सेंट्रल और तीसरे दिन सुबह 6:25 बजे पुणे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09127 सूरत से 19 व 26 अप्रैल सोमवार की सुबह सात बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 6:40 बजे कानपुर सेंट्रल और सुबह नौ बजे प्रयागराज के सूबेदारगंज पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09128 सूबेदारगंज से 20 और 27 अप्रैल मंगलवार की दोपहर 12:50 बजे चलकर दोपहर 3:40 बजे कानपुर सेंट्रल और बुधवार की दोपहर 12:45 बजे सूरत पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो