scriptPresident Visit Kanpur: राष्ट्रपति के आगमन के पूर्व प्लेटफार्म एक पर ट्रेनों का संचालन होगा बंद, इस तरह होगा इंतजाम | Trains Will top Operating On Platform One Before Arrival Of President | Patrika News

President Visit Kanpur: राष्ट्रपति के आगमन के पूर्व प्लेटफार्म एक पर ट्रेनों का संचालन होगा बंद, इस तरह होगा इंतजाम

locationकानपुरPublished: Jun 24, 2021 12:06:43 am

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्लेटफार्म नंबर एक के साथ दो और तीन पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

President Visit Kanpur: राष्ट्रपति के आगमन के पूर्व प्लेटफार्म एक पर ट्रेनों का संचालन होगा बंद, इस तरह होगा इंतजाम

President Visit Kanpur: राष्ट्रपति के आगमन के पूर्व प्लेटफार्म एक पर ट्रेनों का संचालन होगा बंद, इस तरह होगा इंतजाम

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर दौरे को लेकर रेलवे प्रशासन सक्रिय है। महामहिम 25 जून को प्रेसिडेंशियल ट्रेन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगे। उनकी स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म बार एक पर रुकेगी। इसके चलते उनके पहुंचने के कुछ देर पहले प्लेटफार्म नंबर एक से अन्य ट्रेनों का संचालन रोक दिया जाएगा। ट्रेन से उतरकर उनके जाने के बाद ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्लेटफार्म नंबर एक के साथ दो और तीन पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जबकि स्टेशन के अन्य प्लेटफार्मों से ट्रेनों के संचालन पर कोई बाधानाही होगी।
एडीजी रेलवे पीयूष आनंद के साथ मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, एडीजी जोन भानु भास्कर, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण और जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान अफसरों ने स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे, प्लेटफार्म नंबर एक, आरपीएफ कंट्रोल रूम, सेफ हाउस, ग्रीन हाउस आदि को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए सेंट्रल स्टेशन और सर्किट हाउस में दो कमांड सेंटर बनाए जाएंगे। इन पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो किसी भी समस्या का तत्काल निस्तारण कराएंगे। अफसरों की बराबर सक्रियता रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो