script

दर्दनाक: समय पर इलाज न मिलने पर हुईं 35 मौतें, हैलट में मची त्राहिमाम

locationकानपुरPublished: Apr 23, 2021 01:27:05 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

हैलट में समय पर मरीजों को इलाज न मिलने से 35 से ज्यादा मरीजों की हैलट इमरजेंसी में मौत हो गई।

दर्दनाक: समय पर इलाज न मिलने पर हुईं 35 मौतें, हैलट में मची त्राहिमाम

दर्दनाक: समय पर इलाज न मिलने पर हुईं 35 मौतें, हैलट में मची त्राहिमाम

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. इस समय अस्पतालों में रोगियों की संख्या में इतनी तेजी से इजाफा हो रहा है कि कानपुर हैलट (Hailat Hospital Kanpur) के वार्डों में ही नहीं इमरजेंसी में भी मरीजों का तांता लगा है। ऐसे में वरिष्ठ चिकित्सकों के न नदारद रहने से जूनियर डॉक्टर मरीजों के इलाज में लगे हैं, जोकि भीड़ में ठीक से इलाज नहीं कर पा रहे हैं। गुरुवार को हैलट में समय पर मरीजों को इलाज न मिलने से 35 से ज्यादा मरीजों की हैलट इमरजेंसी में मौत हो गई। पहले केस में काकादेव के ओम चौराहा निवासी सुनील अपने पिता को हैलट इमरजेंसी में ले गए, जहां जूनियर डॉक्टर से गुहार लगाने बावजूद कोई नही आया। बाद में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पढें: मां की जान बचाने को विदेश से बेटी ने लगाई गुहार, बोली किसी तरह मेरी मां को बचा लो

वहीं दूसरे केस में रविन्द्र कुमार पंचायत चुनाव की ड्यूटी कर लौटे चाचा को बुखार आया। ऑक्सीजन लगाए उन्हे अस्पताल से अस्पताल भटकते रहे लेकिन भर्ती नही किया गया। हालत बिगड़ने पर हैलट इमरजेंसी लाए। यहां इलाज के अभाव में मौत हो गई। बाद में शव के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिल सकी। गोविंदनगर की रचना बुखार से पीड़ित अपनी मां को हैलट इमरजेंसी लाई, उन्हे सांस लेने में तकलीफ थी। रचना ने बताया स्ट्रेचर पर लेटे लेटे उनकी मौत हो गई। किसी ने भर्ती नही किया। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कुछ ऐसे हालात इस समय हैलट के देख स्वास्थ सेवाएं नाकाफी बताई जा रही हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो