कानपुरPublished: Jan 14, 2022 05:12:16 pm
Narendra Awasthi
आधार कार्ड बनवाने संशोधन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर टोल फ्री नंबर पर शिकायत करें। UIDAI आज की शिकायतों को संज्ञान में लेगा और दूर करेगा। यूआईडीएआई ने इस संबंध में ट्वीट करके लोगों को जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। UIDAI के इस कदम से आधार कार्ड बनवाने और संशोधन में आ रही शिकायतों पर रोक लगेगी।
कानपुर. आधार कार्ड संशोधन कराने में आने वाली परेशानियों और शिकायतों के संबंध में यूआईडीएआई UIDAI ने ट्वीट करके लोगों से शिकायत करने को कहा है। UIDAI ने कहा है कि यदि किसी प्रकार की परेशानी होती है या कोई अधिक पैसे की मांग करता है। तो इसकी शिकायत करें। इस संबंध में यूआईडीएआई ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। इसके साथ ही UIDAI ने बताया है कि बच्चों के लिए आधार से संबंधित सभी सुविधाएं निशुल्क है। बचपन में बने आधार कार्ड के साथ अन्य गलतियों के सुधार के लिए भी UIDAI ने विकल्प दिया है। आधार कार्ड में संशोधन को लेकर एजेंसी के खिलाफ तमाम प्रकार की शिकायतें आ रही थी कि एजेंसी निर्धारित शुल्क से ज्यादा रुपए वसूल कर रही है। जिस पर यह स्पष्टीकरण आया है और लोगों को काफी सहूलियत होगी।