script

121 करोड़ रुपये की अघोषित कमाई आयकर छापों में मिली, लाखों के सोने और हीरे के आभूषण जब्त

locationकानपुरPublished: Nov 21, 2020 07:36:53 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

कानपुर, दिल्ली, गोरखपुर, नोएडा और लुधियाना में 16 स्थानों पर छापेमारी की गई थी।

121 करोड़ रुपये की अघोषित कमाई आयकर छापों में मिली, लाखों के सोने और हीरे के आभूषण जब्त

121 करोड़ रुपये की अघोषित कमाई आयकर छापों में मिली, लाखों के सोने और हीरे के आभूषण जब्त

कानपुर-आयकर विभाग ने छापेमारी कर प्रमुख पशु आहार और चिट फंड कंपनी की 121 करोड़ रुपए की अघोषित कमाई मिली है। छापेमारी में आयकर विभाग ने 52 लाख रुपए के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए हैं, जबकि 1.30 करोड़ रुपए की बड़ी नगदी मिली हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। सीबीडीटी ने बताया कि 18 नवंबर को कानपुर, दिल्ली, गोरखपुर, नोएडा और लुधियाना में 16 स्थानों पर छापेमारी की गई थी। अधिकृत रूप से बताया कि अब तक 52 लाख रुपए के सोने और हीरे की ज्वेलरी जब्त की गई हैं। शेष गहनों के स्रोतों का सत्यापन किया जा रहा है।
सीबीडीटी ने कहा कि सात लॉकरों की भी जानकारी मिली है, जिनकी तलाश की जानी शेष है। वहीं तीसरे दिन आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई पूरी हो गई। 72 घंटे की जांच में आयकर विभाग को 13 बोगस कंपनियां मिली हैं, जो दिल्ली और कोलकाता के पते पर दर्ज हैं। फॉरेंसिक टीम को मुखौटा कंपनियों से लिंक मिले। दिल्ली और कोलकाता के पते पर पंजीकृत इन कंपनियों में से कुछ कंपनियों से कर्ज लेना दिखाया गया है और कुछ कंपनियों में शेयर होल्डिंग दिखाई गई है। जांच में पाया गया कि इनमें से किसी भी कंपनी का कोई अस्तित्व नहीं है। मुनाफे को घटाकर उसे डायवर्ट किया जा रहा था।

ट्रेंडिंग वीडियो