scriptEVM पर बिफरे सपा प्रदेश अध्यक्ष, हार के चलते भाजपा ने रची साजिश | up bypolls evm malfunctioned in kairana and noorpur sp allege bjp | Patrika News

EVM पर बिफरे सपा प्रदेश अध्यक्ष, हार के चलते भाजपा ने रची साजिश

locationकानपुरPublished: May 28, 2018 04:37:23 pm

Submitted by:

Vinod Nigam

कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा के पड़ रहे वोट, 140 से ज्यादा बूथों से ईवीएम में गड़ीबड़ी की शिकायत के बाद एक्शन में सपाई

कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा के पड़ रहे वोट, 140 से ज्यादा बूथों से ईवीएम में गड़ीबड़ी की शिकायत के बाद एक्शन में सपाई

EVM पर बिफरे सपा प्रदेश अध्यक्ष, हार के चलते भाजपा ने रची साजिश

कानपुर। यूपी की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा के लिए सोमवार की सुबह से मतदान हो रहा है। लेकिन लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए पड़ रहे मत के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही संग्राम छिड़ गया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि गोरखपुर में मतगणना के दौरान जिला प्रशासन ने सत्ताधारी पक्ष को जिताने के लिए घालमेल किया था और इसी के चलते इन दो सीटों में हार के चलते ईवीम में गड़बड़ी करा चुनाच जीतना चाहती है। हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि जिन बूथों में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं, वहां दोबारा नई ईवीएम के जरिए मतदान कराए। नरेश उत्तम ने बताया कि कैराना लोकसभा सीट से सपा की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है। समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव और आरएलडी चीफ अजित सिंहइस मामले को लेकर चुनाव आयोग गए हुए हैं।
इन्हीं इलाकों में क्यों खराब हुई ईवीएम
गोरखपुर और फूलपुर में मिली हार के बाद भाजपा इा दो सीटों पर चुनाव जीतने के लिए जमकर पसीना बहाना। 45 डिग्री के तापमान में भी सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व दिनेश शर्मा ने रैली कर महौल अपने पक्ष में करने के लिए सभाएं की। वहीं सपा, बसपा और रालोद की उम्मीदवार तबस्सुम हसन के लिए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम सहित कई दिग्गज नेता कैराना में डेरा जमाए हुए रहे। सोमवार को सुबह मतदान शुरू हो गया तो कई दर्लन पोलिंग बूथों में ईवीएम में गडबड़ी की शिकायतें आने लगी। जिसके चलते विपक्ष ने भाजपा पर आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। नरेश उत्तम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि मुस्लिम और दलित बहुल इलाकों में खराब मशीनों को बदला नहीं जा रहा है। उन्होंने शामली, कैराना और नूरपुर में करीब 175 पोलिंग स्टेशन पर गड़बड़ी की शिकायत की है। कहा, हमारे कार्यकर्ता लगातार शिकायतें भेज रहे हैं कि ईवीएम में गडबड़ी है, बावजूद उन्हें बदला नहीं गया। जिसके चलते हमारे नेता चुनाव आयेग से शिकायत करने के लिए ग्ए हुए हैं।
भाजपा का हारना तय
नरेश उत्तम ने कहा कि दलितों, मुस्लिमों और जाटों के गढ़ की कई मशीनें खराब होने की शिकायत मिली है। कहा है कि बीजेपी गोरखपुर-फूलपुर में हार का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है इसलिए वह ईवीएम से छेड़छाड़ करा रही है। नरेश उत्तम ने कहा कि यूपी में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। यहां भी सपा के उम्मीदवार जीत रहे हैं, लेकिन सत्ता की हनक के चलते वो ईवीएम में गड़बड़ी करा चुनाव जीतना चाहती है, जो लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि जिन-जिन बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत आई हैं, वहीं दोबारा मतदान कराया जाए। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि शिकायत पर चुनाव आयोग ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
क्योंकि इनके साथ छेड़छाड़ की गई
नरेश उत्तम ने कहा कि साजिश के तहत ईवीएम में गड़बड़ी कराई गई है। जहां-जहां हमारे ज्यादा वोट है वहां ईवीएम मशीनें ज्यादा खराब हो रही हैं इसलिए साजिश लग रही हैं। नरेश उत्तम ने बताया नूरपुर में 140 ईवीएम मशीनों के खराब होने की खबर आ रही है क्योंकि इनके साथ छेड़छाड़ की गई है। इसी तरह की खबरें कैराना से भी आ रही हैं। वह (बीजेपी) फूलपुर और गोरखपुर की हार का बदला लेना चाहती है इसलिए वह किसी भी कीमत में हमें हराना चाहती है।’ लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। चुनाव आयोग एक निष्पक्ष संस्था है और उस उपर पूरा भरोसा है कि जहां-जहां ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं, उन बूथों पर दोबारा मदतान कराया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो