कानपुर समेत यूपी के कई जिलों और राजस्थान में रियल इस्टेट कंपनी बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी। वहां की पुलिस को भी उसकी तलाश थी। बिनगवा में अर्बन सीलिंग की सरकारी जमीन पर कब्जा देने के मामले में बृजेंद्र प्रताप चर्चा में आया था। यहां हुई प्लॉटिंग को केडीए ने ध्वस्त कर दिया था। बेघर परिवारों ने वीएसीएल कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बृजेंद्र ने 2018 में बिनगवां में अर्बन सीलिंग की जमीन पर 300 लोगों को प्लॉट बेच दिए थे। प्रशासन की ओर से बृजेंद्र को भूमाफिया घोषित कर दिया गया था। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अशोक दुबे ने फोर्स के साथ उसे धर-दबोचा। पुलिस पूछताछ करने के साथ ही काले धंधे में शामिल अन्य का भी नाम जानेगी। यह भी पता लगाया जा रहा कि जयपुर और राजस्थान में भी कोई गुर्गे तैयार कर रहे होते।
यह भी पढ़ें