scriptUP latest rain alert: 14 जिलों के लिए ऑरेंज और 59 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, देखें जिलों के नाम | UP latest rain alert: Orange alert issued for 14 and Yellow alert issued for 59 districts | Patrika News
कानपुर

UP latest rain alert: 14 जिलों के लिए ऑरेंज और 59 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, देखें जिलों के नाम

मौसम विभाग ने अभी-अभी 14 जिलों के लिए ऑरेंज और 59 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार अचानक तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होगी। ‌आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

कानपुरAug 11, 2024 / 08:12 pm

Narendra Awasthi

भारत मौसम विज्ञान विभाग और सीएसए कानपुर के मौसम विभाग ने कानपुर मंडल सहित 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 59 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। लोगों को खुले में न जाने की सलाह दी गई है। बिजली के खंभे पेड़ आदि के नीचे नहीं खड़े होने की भी अपील की गई है। ‌जिला प्रशासन ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए सावधान किया है।
यह भी पढ़ें

बीआरसी केंद्र में दिनदहाड़े कर्मचारी को मारी गई गोली, महिला के भेष में आया था हमलावर

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, कन्नौज, फर्रुखाबाद, जौनपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।‌ मौसम वैज्ञानिक के अनुसार इन जिलों में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश भी हो सकती है।

इन जिलों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट

कानपुर नगर, इटावा, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, कौशांबी, हमीरपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, मथुरा, कासगंज, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर शामिल है। यहां पर बादल गरजने के साथ झमाझम बारिश भी हो सकती है। आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक ने तेज हवा चलने का भी अलर्ट जारी किया है।

Hindi News/ Kanpur / UP latest rain alert: 14 जिलों के लिए ऑरेंज और 59 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, देखें जिलों के नाम

ट्रेंडिंग वीडियो