scriptयूपी विधान परिषद चुनाव 2021- कानपुर के पूर्व बीजेपी विधायक को मिला टिकट | UP MLC Election 2021 - Former MLA from Kanpur gets ticket | Patrika News
कानपुर

यूपी विधान परिषद चुनाव 2021- कानपुर के पूर्व बीजेपी विधायक को मिला टिकट

– तीन बार विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं
– यूपी विधान परिषद की 12 सीटों का हो रहा चुनाव

कानपुरJan 16, 2021 / 06:08 pm

Narendra Awasthi

यूपी विधान परिषद चुनाव 2021- कानपुर के पूर्व बीजेपी विधायक को मिला टिकट

यूपी विधान परिषद चुनाव 2021- कानपुर के पूर्व बीजेपी विधायक को मिला टिकट

कानपुर. उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के हो रहे चुनाव में भाजपा ने कानपुर से सलिल विश्नोई को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है। इसके अतिरिक्त अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति, गोविंद नारायण शुक्ला, सुरेंद्र चौधरी, कुंवर मानेंद्र सिंह एमएलसी कैंडिडेट्स है। सलिल विश्नोई जनरल गंज और आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। विगत 2017 के चुनाव में सपा के अमिताभ बाजपेई से चुनाव हार गए थे।

 

संघ और भाजपा में अच्छी पकड़

सलिल बिश्नोई की संघ और भाजपा के अंदर अच्छी पकड़़ है। संघ की शाखाओं में उन्होंने अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई है। विधायक के रूप में सलिल बिश्नोई तीन बार विधानसभा का प्रतिनिधित्वव कर चुके हैं। 2002 में पहली बार विधानसभा का चुनाव जीते थे। 2007 मेंं भी उन्होंने अपनी जीत बरकरार रखी। 2012 केेे अखलेश लहर में भी उन्होंनेे जीत दर्ज की।

 

औरैया जनपद के मूल निवासी हैं सलिल विश्नोई

औरैया जनपद के मूल निवासी सलिल विश्नोई केे पिता गोविंद बिश्नोई की गिनती क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में होती थी। बीएससी एलएलबी तक शिक्षा ग्रहण करने वाले सलिल विश्नोई का अपना दाल मिल है। इसकेे अतिरिक्त कानपुर मेंं बिश्नोई समाज के लिए बिश्नोई मंदिर का निर्माण कराया। उनकी पत्नी डॉ. रोचना बिश्नोई कानपुर विश्वविद्यालय में संगीत की शिक्षिका हैं। सलिल विश्नोई को बनाए जाने पर समर्थकों में उत्साह है।

Hindi News / Kanpur / यूपी विधान परिषद चुनाव 2021- कानपुर के पूर्व बीजेपी विधायक को मिला टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो