scriptपंचायत चुनाव: इस ग्राम पंचायत में प्रधानी हुई रोमांचक, भाभी-देवर उतरे तो सास ने भी भर दिया पर्चा | Up Panchayat Election: After Bhabhi-Devar Grand Mother In Chunav | Patrika News

पंचायत चुनाव: इस ग्राम पंचायत में प्रधानी हुई रोमांचक, भाभी-देवर उतरे तो सास ने भी भर दिया पर्चा

locationकानपुरPublished: Apr 13, 2021 08:32:42 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

ग्रामीणों में अब भाभी देवर के आमने सामने चुनाव में होने के लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां का चुनाव अब रोमांचक मूड में दिख रहा है।

पंचायत चुनाव: इस ग्राम पंचायत में प्रधानी हुई रोमांचक, भाभी-देवर उतरे तो सास ने भी भर दिया पर्चा

पंचायत चुनाव: इस ग्राम पंचायत में प्रधानी हुई रोमांचक, भाभी-देवर उतरे तो सास ने भी भर दिया पर्चा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कहते हैं राजनीति और जंग में सब जायज है। घर के अंदर रिश्तों का असली रूप राजनीतिक मोड़ पर खुले मैदान में आ जाता है। इस बार पंचायत (Panchayat Chunav) में कानपुर जिले के शिवराजपुर क्षेत्र के हरनू ग्राम पंचायत कुछ ऐसा ही नजारा है। जहां प्रधान पद के लिए भाभी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया तो देवर भी पर्चा दाखिल करा चुनाव में कूद गया। जब यह जानकारी सामने आई तो इससे नाराज होकर सास ने भी नामांकन करा दिया। हालांकि एक ही परिवार के होने के चलते ग्रामीणों के समझाने के बाद सास ने अपना पर्चा वापस ले लिया, लेकिन चुनाव समाप्त होने तक उन्होंने मायके में रहने का फैसला लिया है।
फिलहाल हरनू के ग्रामीणों में अब भाभी देवर के आमने सामने चुनाव में होने के लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां का चुनाव अब रोमांचक मूड में दिख रहा है। आपको बता दें कि हरनू ग्रामसभा में 1560 मतदाता हैं। यहां से निवर्तमान प्रधान पप्पी यादव ने ग्राम प्रधानी के लिए नामांकन कराया था। इस पर उनके देवर निशू यादव भी मैदान में उतर गए। निशू का कहना है कि पिछली बार उनके ही दम पर भाभी जीतीं थीं। इस बार सामान्य सीट होने के चलते उन्होंने भी दावा कर दिया है। अब ग्रामीण इन हालातों असमंजस में फंसे हैं कि एक ही परिवार के दो लोगों में आखिर किसको वोट और किस न दें। मतदाता इस बात को लेकर गणित लगाने में जुटे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो