scriptपुलिस ने इन दोनों इनामिया गैंगस्टर को धर दबोचा, एक सप्ताह में इस थाना पुलिस ने की दूसरी सफलता हासिल | up police arrest two 20 hajar prizes gangster here kanpur dehat | Patrika News

पुलिस ने इन दोनों इनामिया गैंगस्टर को धर दबोचा, एक सप्ताह में इस थाना पुलिस ने की दूसरी सफलता हासिल

locationकानपुरPublished: Sep 16, 2019 07:17:23 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

जनपद की पुलिस इन दोनों अभियुक्तों को पकड़ने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी।

पुलिस ने इन दोनों इनामिया गैंगस्टर को धर दबोचा, एक सप्ताह में इस थाना पुलिस ने की दूसरी सफलता हासिल

पुलिस ने इन दोनों इनामिया गैंगस्टर को धर दबोचा, एक सप्ताह में इस थाना पुलिस ने की दूसरी सफलता हासिल

कानपुर देहात-जनपद कानपुर देहात में इन दिनों पुलिस शातिर अपराधियों की धर पकड़ करने में लगी हुई है। आये दिन जिले की पुलिस किसी न किसी इनामिया शातिर अपराधी को पकड़कर जेल की सलाखो में कैद कर रही है। इससे कहीं कहीं अपराधियों में खौफ घर कर रहा है। ऐसी ही एक और कामयाबी जीके की पुलिस को हैंडिल हुई, जब मूसानगर पुलिस ने दो और इनामिया शातिरों को धर दबोचा। इनमे निसार अहमद पर गोकशी के मुकदमे दर्ज हैं और इसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई सहित 20 हजार का इनाम रखा गया था। वहीं दूसरे अभियुक्त नीतू सिंह पर 393 के तहत मुकदमा दर्ज है, साथ ही इस पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई सहित 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। ये दोनों वांछित चल रहे थे। इन्हें जेल भेज दिया गया है।
जनपद की पुलिस को आज उस वक्त बड़ी सफलता हाँथ लगी, जब मुखबिर की सटीक सूचना पर मूसानगर थाना पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे 20-20 हजार रुपए के इनामिया दो शातिर अपराधियों को धर दबोचा। पकड़े गए दोनो अपराधी जनपद कानपुर देहात के साथ-साथ आस-पास के जनपदों में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। दोनो अपराधियों पर जनपद कानपुर देहात में गैंगेस्टर समेत कई संगीन धारायो में मामले दर्ज हैं। जनपद की पुलिस इन दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी। पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने बताया कि एएसपी अनूप कुमार के निर्देशन में मूसानगर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, दोनो को जेल भेजा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो