scriptUP police sub-inspector said we want bribe, got suspended | यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने कहा मुकदमा खत्म करने के लिए हमें भी नजराना चाहिए, हुआ निलंबित | Patrika News

यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने कहा मुकदमा खत्म करने के लिए हमें भी नजराना चाहिए, हुआ निलंबित

locationकानपुरPublished: Jan 31, 2023 12:06:59 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

बीता सोमवार कानपुर पुलिस को दागदार करने का दिन साबित हुआ। जब पुलिस कमिश्नर को अपने ही दो अधिकारियों के खिलाफ जांच बैठाने पड़ी। जिसमें एक एसपी भी शामिल है।

यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने कहा मुकदमा खत्म करने के लिए हमें भी नजराना चाहिए, हुआ निलंबित

कानपुर पुलिस अवैध वसूली के मामले में चर्चा में है। यूपी 112 के नोडल अधिकारी के खिलाफ पत्र वायरल हुआ था। अब चौकी इंचार्ज के खिलाफ ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पीड़ित से नजराना मांगा जा रहा है। वायरल ऑडियो के आधार पर पुलिस कमिश्नर ने उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.