scriptयूपी के राज्यमंत्री ने किया दौरा, तो ग्रामीणों ने रख दिया समस्याओं का पुलिंदा, दिया ऐसा आश्वासन | UP's Minister of State visits, so villagers put a bundle of problems | Patrika News

यूपी के राज्यमंत्री ने किया दौरा, तो ग्रामीणों ने रख दिया समस्याओं का पुलिंदा, दिया ऐसा आश्वासन

locationकानपुरPublished: Jun 27, 2020 11:33:02 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

सभी ग्रामीणों ने मंत्री अजीत पाल से शिकायत की।

यूपी के राज्यमंत्री ने किया दौरा, तो ग्रामीणों ने रख दिया समस्याओं का पुलिंदा, दिया ऐसा आश्वासन

यूपी के राज्यमंत्री ने किया दौरा, तो ग्रामीणों ने रख दिया समस्याओं का पुलिंदा, दिया ऐसा आश्वासन

कानपुर देहात-उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अजीत पाल ने जनपद कानपुर देहात दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और जल्द निराकरण करने की बात कही। दरअसल जिले की सिकंदरा विधानसभा के विधायक एवं यूपी के राज्यमंत्री अजीत पाल सिकंदरा तहसील क्षेत्र के हरपुरा गांव में पहुंचे, जहां समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों की शिकायतें सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, सड़क, नाली सहित भ्रष्ट कोटेदार की शिकायत की। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्ति की।
जब ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या सामने रखी तो मंत्री अजीत पाल ने ग्रामीणों से वार्तालाप के दौरान गांव में पानी की टंकी लगवाने की बात कही। जिससे घर घर पानी पहुंच सके और बड़ी समस्या से निजात मिल सके। उनके आश्वासन के बाद ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई। हरपुरा गांव के उपेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में नाली, सड़क व पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों को जूझना पड़ता है। जिसको लेकर आज सभी ग्रामीणों ने मंत्री अजीत पाल से शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद मंत्री अजीत पाल ने जल्द निराकरण करवाने की बात कही।
फिलहाल मंत्री अजीत पाल ने ग्रामीणों की शिकायतें सुन कर जल्द निराकरण करने का अश्वासन तो दे दिया है, अब देखना होगा कि कब सड़क निर्माण कार्य शुरु होता है और कब बिजली व्यवस्था दुरुस्त होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो