UP T20 League: तेज बुखार के बावजूद समीर रिजवी ने जड़े 11 छक्के, कानपुर सुपरस्टार को दिलाई जीत
कानपुरPublished: Sep 02, 2023 12:31:40 pm
UP T20 League:उत्तर प्रदेश में खेली जा रही यूपी टी20 लीग 2023 में कानपुर सुपरस्टार्स ने मेरठ मैवरिक्स को सात विकेट से हराया।
UP T20 League: यूपी के ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपी टी20 लीग का मैच चल रहा है। शुक्रवार को पहला मैच कानपुर सुपरस्टार्स(Kanpur Superstars) और मेरठ मेवरिक्स(Meerut Mavericks) के बीच हुआ। इस मैच में कानपुर ने मेरठ को सात विकेट से हराया।
इस जीत के पीछे कानपुर सुपरस्टार्स टीम के बल्लेबाज समीर रिजवी का हाथ है। 101 डिग्री बुखार होने के बाद भी उन्होंने मैदान पर 11 छक्के और छह चौके लगाकर टीम को जीत दिलाई। समीर की इस शानदार बल्लेबाजी ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।