scriptUP Weather: Rain stopped in Kanpur, humidity caused havoc | UP Weather: Kanpur में थमी बार‍िश,उमस ने क‍िया बेहाल | Patrika News

UP Weather: Kanpur में थमी बार‍िश,उमस ने क‍िया बेहाल

locationकानपुरPublished: Jun 24, 2023 09:00:58 am

Submitted by:

Avanish Kumar

Kanpur Weather: कानपुर में बारिश अब रुका गई है गई। वही बारिश रुकने के बाद एक बार फिर गर्मी व उमस भी बढ़ने लगी है।

UP Weather: Kanpur में थमी बार‍िश,उमस ने क‍िया बेहाल
Kanpur Weather: कानपुर में लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश अब रुका गई है गई। वही बारिश रुकने के बाद एक बार फिर गर्मी व उमस भी बढ़ने लगी है। जिससे चलते शनिवार को तापमान की शुरुआत 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। जबकि 1 दिन पहले अधिकतम तापमान सामान्य से 9.3 डिग्री कम होकर 28.4 डिग्री रहा था। वहीं अगर मौसम वैज्ञानिक की माने तो शनिवार को भी हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.