scriptUP weather update: today Chance of rain, change in weather again | UP weather update: 27 मई को बारिश होने की संभावना, 28 मई से मौसम में फिर परिवर्तन | Patrika News

UP weather update: 27 मई को बारिश होने की संभावना, 28 मई से मौसम में फिर परिवर्तन

locationकानपुरPublished: May 27, 2023 08:40:27 am

Submitted by:

Narendra Awasthi

मौसम विभाग के अनुसार कानपुर के आसपास के जिलों में आज गरज के साथ आंधी पानी की संभावना है। लेकिन आज से तापमान बढ़ना शुरू हो रहा है। जिससे गर्मी का असर दिखाई पड़ेगा। जानते हैं इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव के तापमान और मौसम के विषय में

UP weather update: 27 मई को बारिश होने की संभावना, 28 मई से मौसम में फिर परिवर्तन

उत्तर प्रदेश के कानपुर के आसपास के इन जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। कई जिलों में आज से तापमान बढ़ने की शुरुआत होगी। पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली हवाओं का असर कम पड़ेगा। अब दक्षिण और पश्चिम हवाओं का असर दिखाई पड़ेगा। एक बार फिर मौसम 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास जाने की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल कल भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज और उन्नाव के मौसम के विषय में-

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.