scriptWeather update आगामी 7 दिन – न्यूनतम तापमान में बर्फीली हवा का दिखेगा असर | upcoming 7 day - the effect of change of weather will be seen | Patrika News

Weather update आगामी 7 दिन – न्यूनतम तापमान में बर्फीली हवा का दिखेगा असर

locationकानपुरPublished: Dec 13, 2020 08:08:11 am

Submitted by:

Narendra Awasthi

– पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का मैदानी भागों में पड़ेगा असर
– बर्फीली हवाओं से तापमान में आई गिरावट

Weather update आगामी 7 दिन - न्यूनतम तापमान में बर्फीली हवा का दिखेगा असर

Weather update आगामी 7 दिन – न्यूनतम तापमान में बर्फीली हवा का दिखेगा असर

कानपुर. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड का असर दिखाई पड़ने लगा। बर्फीली हवाएं मैदानी भागों में पहुंचने लगी। जिसका असर साफ तौर पर गिरते तापमान पर देखा जा सकता है। आने वाले हफ्ते में 18 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। कोहरे का भी असर साफ देखा जा रहा है। वाहनों की गति पर भी इसका असर पड़ा है। इसके साथ ही विजिबिलिटी कम होने और चालकों की असावधानी के कारण दुर्घटनाओं के समाचार भी आने लगे। किसान आंदोलन की गर्माहट तो नहीं दिखाई पड़ रही। राजनीतिक दलों में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हलचल बढ़ गई।

बर्फीली हवाओं का पड़ेगा असर

कानपुर में ठंड ने अपनी आहट दे दी है सुबह पड़ रहे कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है 13 दिसंबर को तापमान अधिकतम 24 और न्यूनतम 10 रहने की संभावना जताई गई है जबकि आने वाले हफ्ते में 18 दिसंबर सबसे ठंडा रहने क्या संभावना है जिसमें इन का तापमान 20 डिग्री तोशाम का तापमान 6 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। 15 दिसंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है आद्रता के मामले में 19 दिसंबर सबसे अधिक रहेगा दिन में 56% तो रात में 72% आद्रता रहने की संभावना है।

आने वाले 7 दिनों का तापमान

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिन और रात का तापमान क्रमशः इस प्रकार है। आज 13 दिसंबर को 24 डिग्री और 10 डिग्री, 14 दिसंबर को 23 डिग्री और 11 डिग्री, 15 दिसंबर को 22 और 11 डिग्री, 16 दिसंबर को 23 और 9 डिग्री, 17 दिसंबर को 21 और 6 डिग्री, 18 दिसंबर को 22 और 6 डिग्री, 19 दिसंबर को 20 और 7 डिग्री, 20 दिसंबर को 21 और 7 डिग्री तापमान रहने की संभावना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो