scriptKanpur Shootout: फरीदाबाद के होटल में देखा गया विकास दुबे! गैंगस्टर के साथी अंकुर और प्रभात हिरासत में, पूरा थाना लाइन हाजिर | vikas dubey seen in faridabad hotel police | Patrika News

Kanpur Shootout: फरीदाबाद के होटल में देखा गया विकास दुबे! गैंगस्टर के साथी अंकुर और प्रभात हिरासत में, पूरा थाना लाइन हाजिर

locationकानपुरPublished: Jul 08, 2020 10:33:04 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

यूपी के मोस्ट वांटेड अपराधी बन चुके विकास दुबे (Vikas Dubey) की खोज में पुलिस को अब तक का सबसे बड़ा सुराग मिला है। उसे घटना के बाद पहली बार हरियाणा में फरीदाबाद के बड़खल चौक पर स्थित श्री सासाराम होटल में देखा गया

Kanpur Shootout: फरीदाबाद के होटल में देखा गया विकास दुबे! चौबेपुर थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Kanpur Shootout: फरीदाबाद के होटल में देखा गया विकास दुबे! चौबेपुर थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

कानपुर. यूपी के मोस्ट वांटेड अपराधी बन चुके विकास दुबे (Vikas Dubey) की खोज में पुलिस को अब तक का सबसे बड़ा सुराग मिला है। उसे घटना के बाद पहली बार हरियाणा में फरीदाबाद के बड़खल चौक पर स्थित श्री सासाराम होटल में देखा गया। होटल मालिक के अनुसार, विकास दुबे दोपहर करीब 12.30 बजे आया था। वह अपने साथी के साथ था और होटल रिकॉर्ड्स में अपना नाम बदल कर बताया था। पहचान मांगने पर उसे अपना पैन कार्ड दिया था जो साफ नहीं था। कोई और पहचान पत्र दिखाने को बोला गया तो वह अपने साथी के साथ चला गया। इस घटना के दो घंटे बाद पुलिस वहां पहुंची मगर तब तक विकास दुबे वहां से जा चुका था। उधर, पुलिस ने फरीदाबाद में दो लोगों को हिरासत में लिया है। ये दोनों हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथी हैं।
दोनों साथियों के नाम अंकुर और प्रभात हैं। पुलिस को इनके पास से चार पिस्टल भी बरामद की गई है। कुख्यात अपराधी विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। विकास दुबे की दिल्ली-एनसीआर में खोज की जा रही है। इस बीच, कयास लगाए जा रहे हैं कि विकास दुबे दिल्ली-एनसीआर की किसी अदालत में सरेंडर कर सकता है।
चौबेपुर थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

कानपुर मुठभेड़ (Kanpur Encounter) के बाद सवालों के घेरे में चौबेपुर थाने के 68 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी ने थाने के सभी पुलिसकर्मियों को हटा दिया है। सभी कॉन्स्टेबलों को हटाकर उनके जगह पर पुलिस लाइन से 10 कॉन्स्टेबलों को तैनाती दी गई है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि सुधीर, आशीष, विमल, रवि, मोहित, नवीन, विजेंद्र, धीरज कुमार, लवकुश और रिषी यादव को सिविल लाइंस से चौबेपुर थाने में तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि थाने में पहले से तैनात एसओ समेत सभी पुलिसकर्मी विकास दुबे के मामले में शक के दायरे में हैं। इससे पहले दो दरोगा और एक सिपाही को पहले की सस्पेंड किया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो