script

Weather Alert: सोमवार को यहां हो सकती है बारिश, कानपुर सहित कई जिलों में चलेंगी तेज हवाएं

locationकानपुरPublished: Feb 14, 2021 05:37:12 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

मौसम विशेषज्ञ तापमान में उतार चढ़ाव को लानीना का प्रभाव भी मान रहे हैं।

UP Weather Forecast Latest Update

मौसम अलर्ट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर. दिन की तेज धूप के बीच सुबह और शाम ठंडक बरकरार है। कानपुर (Kanpur Weather) और कानपुर देहात का मौसम रविवार को साफ रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार से सोमवार तक सुबह शाम कोहरा की संभावना है। जबकि रविवार का दिन कानपुर देहात में साफ रहा, लेकिन कानपुर शहर की सुबह की शुरुवात धुंध से शुरू हुई। हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि अगले कुछ दिन तक मौसम साफ और शुष्क रहेगा। सुबह सूरज निकलेगा लेकिन बीच में हल्के बादल भी छा सकते हैं। जबकि उत्तर पश्चिम हवा से ठंडक बरकरार है। लेकिन अब शीतलहर की संभावना नहीं है। सोमवार को देश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना (Weather Alert) जताई गई है।
मौसम विशेषज्ञ तापमान में उतार चढ़ाव को लानीना का प्रभाव भी मान रहे हैं, जिसकी वजह से सुबह और शाम के समय सर्दी बनी हुई है। यह भी बताया कि देश भर में कुछ जगह बारिश हो सकती है, जबकि कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज, प्रयागराज, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी में हवाएं सामान्य से तेज चल सकती है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कई शहरों में रविवार और सोमवार को सुबह-शाम को कोहरा छा सकता है। सोमवार को देश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना भी है। इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ से हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो