scriptWeather update: सर्द हवा ने बढ़ाई मौसम में गलन, कुछ इस तरह रहा कानपुर के हाल | Weather update: cold air increased in Kanpur, thus weather conditions | Patrika News

Weather update: सर्द हवा ने बढ़ाई मौसम में गलन, कुछ इस तरह रहा कानपुर के हाल

locationकानपुरPublished: Nov 22, 2020 10:06:04 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

ये सर्द हवा और गलन बच्चों और बुजुर्गों के लिए परेशानी का सबब है।

Weather update: सर्द हवा ने बढ़ाई मौसम में गलन, कुछ इस तरह रहा कानपुर के हाल

Weather update: सर्द हवा ने बढ़ाई मौसम में गलन, कुछ इस तरह रहा कानपुर के हाल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

कानपुर-नवंबर माह के अंत में अब ठंड ने एहसास कराना शुरू कर दिया है। इस सप्ताह में धीरे धीरे पारा गिरने से गलन बढ़ने लगी है। शाम ढलते ही चलने वाली सर्द हवा के बाद गिरता पारा ठिठुरन को बढ़ा रहा है। इससे अब सड़कों पर गुजरते लोगों को गलन का एहसास होने लगा है। ये सर्द हवा और गलन बच्चों और बुजुर्गों के लिए परेशानी का सबब है। बीते सप्ताह हुई बारिश के बाद अचानक बदले मौसम ने जहां ठंड बढ़ा दी, वहीं यह मौसम लोगों की सेहत को प्रभावित करने लगा है। घरों में लोगों में रजाई व कम्बल बाहर निकाल लिए हैं। रविवार को धूप निकलने के बावजूद लोगों को गलन का एहसास होता रहा है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.4 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम था। सापेक्षिक आद्रता अधिकतम 75 प्रतिशत और न्यूनतम 39 फीसद रही। वहीं, 7.1 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवा चलती रही। मौसम विज्ञानियों द्वारा ऐसा पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के व्लाक एवं जिला स्तर पर आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो