कानपुर

Kanpur Weather: यूपी के इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया एलर्ट

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा मैदानी क्षेत्रों की ओर बढ़ रही हैं। इसकी वजह से नमी की अधिकता हो गई है।

कानपुरMar 11, 2021 / 02:07 pm

Arvind Kumar Verma

Kanpur Weather: यूपी के इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया एलर्ट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की जानकारी दी है। बताया गया है कि उत्तर भारत (Uttar Bharat) में शुक्रवार रात तक नया पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से सक्रिय हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि यह अधिक मजबूत स्थिति में हो सकता है। विक्षोभ की वजह से कानपुर (Kanpur), लखनऊ (Lucknow), प्रयागराज (Prayagraj), अलीगढ़ (Aligarh) समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है और हवा सामान्य से तेज चलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 33.6, न्यूनतम 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA) के मौसम विज्ञानी (Mausam Vigyani) डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि नया पश्चिमी विक्षोभ पहले के मुकाबले अधिक सशक्त है। इसका असर मैदानी क्षेत्रों पर पड़ने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। आसमान में अत्याधिक ऊंचाई पर बादल छा सकते हैं।
यह भी पढें: विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर सीएम योगी को ट्वीट कर मांगी इच्छामृत्यु

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कोई मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है। चक्रवाती हवा (Chakravati Hawa) वहीं बनी हुई है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा मैदानी क्षेत्रों की ओर बढ़ रही हैं। इसकी वजह से नमी की अधिकता हो गई है। इस समय हवा की दिशा दक्षिण पूर्व है, जबकि पश्चिमी विक्षोभ के बनने से हवा उत्तर पूर्व दिशा से चलेगी। डॉ. पांडेय के मुताबिक अभी मौसम में ठंडक बनी रहेगी। दोपहर में चटख धूप खिलेगी तो शाम के समय पारा नीचे आ जाएगा।

Home / Kanpur / Kanpur Weather: यूपी के इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया एलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.