कानपुर में 36 साल के युवक की मौत, डॉ. ने बताई ये वजह
कानपुरPublished: Dec 11, 2022 11:31:11 pm
आजकल आमतौर पर देखा जा रहा है की युवाओं को हार्ट अटैक की बीमारी बढ़ती जा रही है नाचते गाते लोग दिल का दौरा पड़ने से मर जा रहें है कानपुर में 36 साल के युवक की मौत हो गई है
डॉ. की माने तो ठंड का तेवर दिल पर भारी पड़ रहा है LPS कार्डियोलाजी में हार्ट अटैक के मरीजों को भर्ती कराने का सिलसिला तेज हो गया है। 17 मरीजों को भर्ती किया गया है इसमे से 15 मरीजों के आने से डॉ. भी हैरान है, राहुल रंजन के परिजनों के अनुसार राहुल को कोविड के बाद BP और डायबिटीज ने घेर लिया था।