scriptWhen CDO Kanpur Dehat came on stage wearing ghungroo, people were surp | जब घुंघरू पहनकर मंच पर उतरी सीडीओ कानपुर देहात,कत्थक डांस देख लोग हुए हैरान,लोग बजाने लगे ताली | Patrika News

जब घुंघरू पहनकर मंच पर उतरी सीडीओ कानपुर देहात,कत्थक डांस देख लोग हुए हैरान,लोग बजाने लगे ताली

locationकानपुरPublished: Feb 09, 2023 12:14:09 am

Submitted by:

Avanish Kumar

कानपुर देहात महोत्सव में आईएएस अधिकारी सीडीओ सौम्या पांडेय ने कार्यक्रम कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर अदभुद छठा बिखेर दी।करीब आधे घंटे के कार्यक्रम में सीडीओ ने भीड़ भरे पंडाल की खूब तालियां बटोरी।उनकी बेहतरीन प्रस्तुति पर महोत्सव की मुख्य अतिथि पदमश्री मालिनी अवस्थी व कमिश्नर डा.राजशेखर ने उन्हें मंच पर पहुंच कर सम्मानित भी किया।

 

जब घुंघरू पहनकर मंच पर उतरी सीडीओ कानपुर देहात,कत्थक डांस देख लोग हुए हैरान,लोग बजाने लगे ताली
कानपुर देहात महोत्सव के दूसरे दिन माती ईको पार्क देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कानपुर देहात सीडीओ सौम्या पांडे ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया।पंडाल में मौजूद अधिकारी व क्षेत्रीय लोगों ने ताली बजाकर सीडीओ का उत्साहवर्धन करते हुए सराहना करी।इस दौरान कानपुर कमिश्नर डॉ राजशेखर व जिलाधकारी नेहा जैन ने मोमेंटो देकर सीडीओ सौम्या पांडे को सम्मानित किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.