यह सनसनीखेज मामला कानपुर के दक्षिण थाना क्षेत्र का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के प्रेम संबंध शैलेंद्र सोनकर नामक युवक से थे। महिला के पति की मौत सड़क हादसे में 20 दिन पहले हो हुई थी। उस वक्त उर्मिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति को इको स्पोर्ट कार ने कुचल दिया। लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
पुलिस ने हादसे के बाद जब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल सर्विलांस खंगाले तो एक अलग ही कहानी सामने आई। पुलिस ने शैलेंद्र और उर्मिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला। आरोपियों को अदालत में पेश कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि पति प्रेम में बाधा बन रहा था।
आरोपियों ने बताया कि उसे रास्ते से हटाने के लिए उन्होंने 4 लाख रुपये में दो ड्राइवर हायर किए। 4 नवंबर की सुबह मॉर्निंग वॉक करते राजेश के ऊपर गाड़ी चढ़वा दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि राजेश करोड़ों की संपत्ति का मालिक था। इस संपत्ति को हथियाने के लिए इन लोगों ने उसे अपाहिज बनाने का प्लान बनाया था। लेकिन हादसे में राजेश की मौत हो गई।