अब स्कूल से गायब रहने वाले टीचरों की खैर नहीं, ‘हमारे शिक्षक’ का नहीं लगा बोर्ड तो होगी कार्रवाई
कानपुरPublished: Feb 28, 2023 04:16:27 pm
Hmare shikshak board: विद्यालय से नदारद रहने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने बनाया है प्लान। बोर्ड पर स्कूल के शिक्षकों के सारी डिटेल्स लिखी जाएगी।
Hmare shikshak board:विद्यालय से नदारद रहने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने सभी परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में "हमारे शिक्षक" बोर्ड लगाए जाने के निर्देश सितंबर 2022 में दिए थे।