scriptकोरोना वैक्सीन को लेकर था महिला को भय, फिर ऐसा हुआ कि सबसे पहले टीका लगवाया | Woman was afraid of corona vaccine, this happened again, first of all | Patrika News
कानपुर

कोरोना वैक्सीन को लेकर था महिला को भय, फिर ऐसा हुआ कि सबसे पहले टीका लगवाया

हालांकि टीका लगवाने को लेकर उसके जेहन में भय व्याप्त था। कई तरह के सवाल उठ रहे थे।

कानपुरJan 16, 2021 / 04:36 pm

Arvind Kumar Verma

कोरोना वैक्सीन को लेकर था महिला को भय, फिर ऐसा हुआ कि सबसे पहले टीका लगवाया

कोरोना वैक्सीन को लेकर था महिला को भय, फिर ऐसा हुआ कि सबसे पहले टीका लगवाया

कानपुर-कोरोनाकाल के संकट से निजात दिलाने के बनी वैक्सीन के आज वैक्सीनेशन अभियान के शुरू होते ही लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह तरह की चर्चाएं रहीं, लेकिन आज टीकाकरण के बाद उन अफवाहों पर विराम लग गया। कानपुर में चले वैक्सीनेशन अभियान के तहत अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर में कार्यरत रसोइया संगीता देवी ने पहला टीका लगवाया। हालांकि टीका लगवाने को लेकर उसके जेहन में भय व्याप्त था। कई तरह के सवाल उठ रहे थे। लेकिन पिताजी के उत्साहवर्धन के बाद संगीता ने पहला टीका लगवाकर लोगों को ऊर्जा दी। जिसके बाद टीकाकरण अभियान जारी रहा।
रसोइया संगीता के मुताबिक कोरोना वैक्सीन को लेकर पहले से काफी अफवाहें थी, जिसके चलते मन में डर था। यहां तक कि स्टॉफ के लोग कई तरह की बातें करते थे। आज टीकाकरण के पहले मन में घबराहट थी तो उन्होंने अपने पिता घिरऊराम निवासी अम्बेडकर नगर से फोन पर बात की। जिसके बाद उन्होंने समझाकर हिम्मत बढ़ा दी। इस पर सुबह वह अस्पताल पहुंच गईं थी। वहां पर प्रिंसिपल प्रो. आरबी कमल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ज्योति सक्सेना और अन्य डॉक्टर मौजूद थे। टीका लगवाने के लिए कुल पांच लोग आए थे। महिलाओं में केवल वही अकेली थीं। अधिकारियों ने उनका उत्साहवर्धन किया। बताया गया कि सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर उन्हें वैक्सीन लगा दी गई।
उन्होंने बताया कि पहले डॉक्टर व अन्य स्टाफ ने उनसे किसी भी तरह की बीमारी, एलर्जी होने की बात पूछी। साथ ही अन्य तरह की जानकारी ली। टीकाकरण के बाद उन्हें आधे घंटे तक रेस्ट रूम में रोका गया। वहां पर भी मेडिकल स्टाफ आकर जानकारी लेता रहा। फिलहाल टीका लगने के बाद वैक्सीन को लेकर भ्रम व भय समाप्त हो गया है। पति वीरेंद्र कुमार और बच्चों ने भी हौसला बढ़ाया था। 14 फरवरी को फिर से टीका लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की बीमारी केवल टीके लगवाने से दूर होगी। किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। अन्य स्टाफ का मनोबल बढ़ाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

Hindi News / Kanpur / कोरोना वैक्सीन को लेकर था महिला को भय, फिर ऐसा हुआ कि सबसे पहले टीका लगवाया

ट्रेंडिंग वीडियो