scriptसीएम योगी आज कानपुर में 850 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण, जानें पूरा कार्यक्रम | Yogi Adityanath today will Inaugurate many projects in Kanpur Visit Latest Hindi News | Patrika News

सीएम योगी आज कानपुर में 850 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण, जानें पूरा कार्यक्रम

locationकानपुरPublished: Sep 07, 2017 09:00:00 am

Submitted by:

Hariom Dwivedi

डीआइजी कानपुर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के लिए सात चक्रीय सुरक्षा-व्यवस्था की गई है…

Yogi Adityanath
कानपुर. मुख्यमंत्रयोगी आदित्यनाथ आज कानपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जहां चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में करीब 850 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे, वहीं देश के पहले बायो-टॉयलेट कॉम्पलेक्स का शुभारंभ भी करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्मार्ट सिटी का लोगो, वेबसाइट, नगर निगम का मोबाइल एप, मिल्क एटीएम, स्मार्ट कार्ड भी लॉन्च करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जहां 849.10 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे, वहीं मोतीझील करगिल पार्क में स्वामी विवेकानंद की विशालकाय मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही वह देश के पहले बायो-टॉयलेट कॉम्प्लेक्स का भी शुभांरभ करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद है। डीआइजी कानपुर ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सात चक्र की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीएम के आगमन पर रूट डायवर्जन की भी पूरी व्यवस्था की गयी है. शहर मुख्यमंत्री के स्वागत में लगी होर्डिंगों से पट गया है। जहां-जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम निर्धारित हैं, वहां की सड़कों में पैच वर्क से लेकर डिवाइड के रंग-रोगन का काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह तकरीबन 11 बजे सीएसए स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वह कार्यक्रमों में शिरकत के लिए निकलेंगे।
ये हैं 850 करोड़ की योजनाएं
– बिनगवां में बना 210 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट- 141.96 करोड़
– सजारी में नवनिर्मित 42 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट- 44.27 करोड़
– गंगा बैराज में 200 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र– 27.34 करोड़
– बैराज में ही नवनिर्मित 200 एमएलडी क्षमता कादूसरा जल शोधन संयंत्र- 56.58 करोड़
– गुजैनी वाटर वर्क्स में 28.50 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र- 7.0 करोड़
– मेडिकल कॉलेज चौराहे से झकरकटी डिवाइडर तक एलईडी कार्य का लोकार्पण- 2.89 करोड़
– कारगिल पार्क में विवेकानंद स्मृतिका, बायो टॉयलेट सहित कई विकास कार्य- 64.28 करोड़
– नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा किनारे के 34 वार्डों में सीवेज कार्य का शिलान्यास- 370.40 करोड़
– सीसामऊ नाले को मोड़कर गंदा पानी एसटीपी ले जाने के कार्य का शिलान्यास- 63.80 करोड़
– 14वें वित्त आयोग से पेयजल व्यवस्था के 17 कार्यों का शिलान्यास- 4.93 करोड़
– 14 वें वित्त विभिन्न क्षेत्रों में सीवेज के 11 कार्यों का शिलान्यास- 6.50 करोड़
– कालपी रोड में विजय नगर से जरीब चौकी से विजय नगर तक एलईडी लाइटें- 1.73 करोड़
– चिड़ियाघर चौराहे से गंगा बैराज चौराहे तक डिवाइडर पर एलईडी लाइटें- 0.36 करोड़
– अमृत योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों के सात पार्कों का सौंदर्यीकरण- 13.57 करोड़
– स्वच्छ भारत मिशन के तहत 97 शौचालयों का निर्माण- 7.13 करोड़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो