scriptताइक्वांडो स्टेट चैम्पियनशिप में करौली जिले के 15 खिलाडिय़ों ने जीते पदक | 15 players of Karauli district won medals in Taekwondo State Champions | Patrika News

ताइक्वांडो स्टेट चैम्पियनशिप में करौली जिले के 15 खिलाडिय़ों ने जीते पदक

locationकरौलीPublished: Sep 22, 2021 12:08:43 am

Submitted by:

Anil dattatrey

15 players of Karauli district won medals in Taekwondo State Championship
-भरतपुर में आयोजित हुई प्रतियोगिता

ताइक्वांडो स्टेट चैम्पियनशिप में करौली जिले के 15 खिलाडिय़ों ने जीते पदक

हिण्डौनसिटी. भरतपुर में पदक विजेता खिलाडियों के साथ ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी।

हिण्डौनसिटी. भरतपुर के आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में भरतपुर ताइक्वांडो संघ व राजस्थान ताइक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान चैंपियंस कप एवं ओपन राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप-2021 का आयोजन किया गया। जिसमें में हिस्सा लेने वाले जिले के 16 खिलाडियों में से 15 ने पदक जीतकर करौली जिले को गौरवान्वित किया है।

जिला ताइक्वांडो संघ करौली के सचिव रामबृज सिंह ने बताया कि ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रदेशभर से 256 खिलाडियों ने भाग लिया। इनमें करौली जिले की ओर से चैम्पियन ताइांडो स्पोट्र्स एकेडमी हिण्डौन के 16 खिलाडियों का चयन किया गया था।

प्रतियोगिता में फ्रेशर कैटेगिरी अंडर 27 वेट कैटगरी में हार्दिक दत्रादेय, अंडर 29 किग्रा कैटेगरी में नमन शर्मा ने, अंडर 53 किग्रा कैटेगरी में शिवम शर्मा ने, कैडेट महिला वर्ग के अंडर 55 किग्रा कैटगरी में मानसी सिंघल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीते हैं। इधर फ्रेशर कैटेगिरी अंडर 38 वेट केटेगरी में कुनाल चौधरी, अंडर 32 वेट केटेगरी सब जुनियर मेल केटेगरी में दीपेश सहारिया, अंडर 38 वेट केटेगरी में कृष्णा देशवाल ने, ओवर 65 वेट केटेगरी में मोनेंद्र गुर्जर ने सिल्वर मैडल हासिल किया।
कैडेट मेल वर्ग में कुशाल शर्मा ने अंडर 33 किग्रा सिल्वर मैडल हासिल किया। विवेक कुमार झा ने अंडर 61 वेट केटेगरी में सिल्वर मैडल हासिल किया। फ्रेशर मेल कैटेगरी में गतिक शर्मा व सिकंदर तमोली ने अंडर 27 में कांस्य पदक हासिल किया। अंडर 38 कैटगरी में धीरज तमोली ने कांस्य पदक हासिल किया। दीपक चौधरी ने कैडेट मेल वर्ग के अंडर 57 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। सीनियर महिला वर्ग के अंडर 46 वेट केटेगरी में पारुल धाकड ने कांस्य पदक हासिल किया।

टीम मैनेजर शालू धाकड़ व सुरेन्द्र खटाना ने बताया कि राजस्थान ताइक्वांडो संघ के सचिव दिनेश जगरवाल, कोषाध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत, जिला कोटा ताइक्वांडो संघ के सचिव मोहम्मद रहीस, साबिर खान, राजस्थान ताइक्वांडो संघ के ऑफिस इंचार्ज हिमांशु कुमावत व प्रतियोगिता ऑर्गनाइजर ऋतिक ओझा ने पदक विजेता खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भरतपुर जिला प्रमुख जगत सिंह ने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एवं ताइक्वांडो खेल के प्रोत्साहन के लिए भरतपुर जिला ताइांडो संघ को एक लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो