scriptलोकसभा चुनाव 2019: तुरत-फुरत मिलेंगे मतगणना परिणाम के रुझान | 2019: - | Patrika News
करौली

लोकसभा चुनाव 2019: तुरत-फुरत मिलेंगे मतगणना परिणाम के रुझान

www.patrika.com

करौलीMay 20, 2019 / 11:49 pm

Dinesh sharma

# Lok sabha election 2019

लोकसभा चुनाव 2019: तुरत-फुरत मिलेंगे मतगणना परिणाम के रुझान

करौली. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हाईटेक व्यवस्था के तहत संसदीय क्षेत्र की 23 मई को होने वाली मतगणना के दौरान परिणाम के रुझान आमजन को फटाफट मिल सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां की हैं। इस बार मतगणना कक्षों से ही परिणाम की चक्रवार सूचना भारत निर्वाचन आयोग के सुविधा पोर्टल पर तत्काल अपलोड की जाएंगी। इसके लिए एनआईसी की ओर से विधानसभावार सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की टेबल पर हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन के साथ कम्प्यूटर लगाए जाएंगे।
राउण्डवार दर्ज होगी सूचना
भारत निर्वाचन आयोग को राउण्डवार सूचना आयोग के सुविधा पोर्टल पर सीधे ही दर्ज करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो सूचना सहायक नियुक्त किए जाएंगे। इनमें एक कार्मिक मतगणना टेबल से प्राप्त सूचना को सॉफ्टवेयर के जरिए राउण्डवार कम्पाइल करेगा, वहीं दूसरा इस सूचना को सुविधा पोर्टल पर अपलोड करेगा। निर्वाचन आयोग की ओर से तैयार वोट हेल्प लाइन मोबाइल ऐप पर आमजन इस सूचना को देख सकेंगे। इस एप के जरिए देश की किसी भी संसदीय क्षेत्र की स्थिति देखी जा सकेगी।
बनेगा केन्द्रीयकृत कंट्रोल रूम
मतगणना के परिणाम के लिए मतगणना स्थल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजकीय कन्या महाविद्यालय में एनआईसी की ओर से केन्द्रीयकृत कंट्रोल रूम भी तैयार किया जा रहा है। जिसमें हाईस्पीट इंटरनेट व प्रिंटरों के साथ 10 कम्प्यूटर लगाए जाएंगे। कंट्रोल रूम का फायदा यह होगा कि एआरओ के यहां किसी परिस्थितिवश कोई परेशानी आए तो सूचनाएं तत्काल कंट्रोल रूम से प्रेषित की जा सकेंगी।
लगाएंगे 40 कम्प्यूटर
एनआईसी की आईटी की व्यवस्थाओं के तहत मतगणना के दौरान परिणाम के रुझानों की निर्वाचन आयोग को तुरत सूचनाओं के इस कार्य के लिए करीब 40 कम्प्यूटर, प्रिंटर्स, इंटरनेट आदि की व्यवस्था की जाएगी
अनिल जैन, तकनीकी निदेशक एनआईसी (नेशनल इंफोरमेशन सेन्टर) करौली
वोटर हेल्प लाइन से मिलेगी तुरंत सूचना
इस बार मतगणना के दौरान एआरओ टेबल पर हाईस्पीड इंटरनेट के साथ कम्यूटर लगेंगे। विधानसभावार राउण्डवार एआरओ सुविधा पोर्टल पर आंकड़े अपलोड करेंगे। वहीं आरओ टेबल के जरिए सभी विधानसभाओं की कम्पाइल सूचना भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। आमजन लेटेस्ट जानकारी वोटर हेल्प लाइन ऐप के जरिए जान सकेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना त्रुटि रहित व समय पर कराने की तैयारियां की गई हैं।
नन्नूमल पहाडिय़ा, जिला निर्वाचन अधिकारी, करौली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो