scriptमास्क नहीं पहनने पर 29 जनों के काटे चालान, 3300 रुपए जुर्माना वसूला | 29 people challaned for not wearing masks, fine of Rs 3300 | Patrika News
करौली

मास्क नहीं पहनने पर 29 जनों के काटे चालान, 3300 रुपए जुर्माना वसूला

29 people challaned for not wearing masks, fine of Rs 3300
नो मॉस्क नो एंट्री अभियान
 

करौलीOct 28, 2020 / 12:11 am

Anil dattatrey

मास्क नहीं पहनने पर 29 जनों के काटे चालान, 3300 रुपए जुर्माना वसूला

मास्क नहीं पहनने पर 29 जनों के काटे चालान, 3300 रुपए जुर्माना वसूला

हिण्डौनसिटी. सरकार के नो मॉस्क नो एंट्री अभियान के तहत मंगलवार को नगर परिषद प्रशासन की ओर से शहर में बगैर मास्क के घूमते 29 जनों के चालान काट 3300 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की।
राजस्व निरीक्षक पूनम सिंह ने बताया कि कोविड़-19 वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नगरपरिषद द्वारा लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मास्क नहीं लगाने पर लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।
अभियान के तहत चौपड़ सर्किल, बयाना मोड़, तहसील मोड़, डैंपरोड व मोहननगर में बिना मास्क लगाए घूमते वाहन चालक व राहगीरों के चालान काटे गए। दस्ते ने मौके पर ही 3300 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की।
इसके अलावा बिना मॉस्क बाजार में घूमते राहगीरों को मास्क वितरित किए और कोरोना वैक्सीन नहीं बनने तक अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने की बात कही। इस दौरान एनयूएलएम प्रभारी सत्येन्द्र पाराशर, इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर मोनी चतुर्वेदी, फायरमैन भूपेन्द्र व अजीत सिंह मौजूद थे।

Home / Karauli / मास्क नहीं पहनने पर 29 जनों के काटे चालान, 3300 रुपए जुर्माना वसूला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो