scriptशिविर में 493 बच्चों का किया उपचार, छह बच्चे रैफर | 493 children treated in camp, six children referred | Patrika News

शिविर में 493 बच्चों का किया उपचार, छह बच्चे रैफर

locationकरौलीPublished: Feb 15, 2020 11:26:02 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

493 children treated in camp, six children referred-राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम शिविर

शिविर में 493 बच्चों का किया उपचार, छह बच्चे रैफर

शिविर में 493 बच्चों का किया उपचार, छह बच्चे रैफर

हिण्डौनसिटी. राजकीय चिकित्सालय के सामने शनिवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 493 बच्चों को उपचार व परामर्श मुहैया कराया गया।


खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम सिंघल ने दीप प्रज्जवलन कर शिविर की शुरुआत की। शिविर में पीएमओ डॉ.नमोनारायण मीना, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील गुप्ता, दंत रोग विशेेषज्ञ डॉ. पूजा सिंघल, कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. भीकम चन्द्र, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपेश भारद्वाज व फिजिशियन डॉ. प्रेमसिह गोगा ने बच्चों की जांच की। शिविर में 493 बच्चों का उपचार किया।
जांच में 4 बच्चों के जन्मजात हृदय रोग व 2 बच्चों के नेत्र रोग से पीडि़त होने के कारण उच्च संस्थानो पर रैफर किया गया। शिविर में 22 बच्चो को चश्मे के लिए चिह्नित किया। इस दौरान जिला नोडल अधिकारी डॉ. नवन किशोर सैनी, टीम प्रभारी डॉ. हरिबाबू शर्मा, डॉ विक्रमसिह सुमन, डॉ. बुसरा फरहीन एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक प्रभाकर जिन्दल मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो