scriptदूसरों का जीवन बचाने सूरौठ में 63 लोगों ने किया रक्तदान | 63 people donated blood in Surath to save lives of others | Patrika News

दूसरों का जीवन बचाने सूरौठ में 63 लोगों ने किया रक्तदान

locationकरौलीPublished: Oct 20, 2019 11:49:39 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

63 people donated blood in Surath to save lives of others.Jeevan Jyoti Foundation set up blood donation camp.Blood bank team of SMS Jaipur collected bloodजीवन ज्योति फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर -एसएमएस जयपुर की ब्लड बैंक टीम ने किया रक्त संग्रह

जीवन ज्योति फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर

दूसरों का जीवन बचाने सूरौठ में 63 लोगों ने किया रक्तदान

सूरौठ.(हिण्डौनसिटी).अग्रसेन वाटिका में रविवार को जीवन ज्योति फाउंडेशन के तत्वावधान में लगे रक्तदान शिविर में 63 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान में कस्बे सहित आस-पास के गांव व हिण्डौन शहर से पहुंच लोगों ने रक्तदान किया। हिण्डौन निवासी शफी ताज ने 17 वीं बार रक्तदान किया। फाउण्डेशन की ओर से रक्तदाताओं ेको माला पहला व प्रशस्ति पत्र-मेडल सौंपकर सम्मानित किया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम गोयल व सूरौठ अग्रवाल समाज अध्यक्ष केदार गुप्ता ने किया। इस दौरान मस्जिद के मौलवी मुख्त्यार खान, समाजसेवी हरिमोहन मीणा व जीवन ज्योति फाउंडेशन के संयोजक ओमप्रकाश डागुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। गोयल ने कहा कि रक्तदान महादान है। इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।
शिविर में बृजेश भारद्वाज, भोला मीणा, सत्येंद्र बंसीवाल, उमेश मीणा, नीरज बंसीवाल, दीपक सिंघल, जितेंद्र मीणा, अखिलेश बंसीवाल, विष्णु गोयल सहित 63 लोगों ने एक एक यूनिट रक्तदान किया। आयोजन में डॉ घनश्याम शर्मा, समाजसेवी मनीष जिंदल, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, पंचायत समिति के पूर्व सदस्य मुकेश शर्मा, भामाशाह भूपाल सिंह मीणा, भाजपा नेता अमर सिंह मीणा,शूटिंग बॉल संघ के जिला सचिव विश्राम मीणा, जिला उपाध्यक्ष नीरज बंसीवाल, रमाकांत शर्मा, रजनीश मीणा, राजगिरीस सहारिया, असलम खान, नीरज प्रजापत, यूसुफ पठान, हरेंद्र डागुर, चमन खान, ओमवीर डागुर, विष्णु डागुर, राजवीर चौधरी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
शिविर में एसएमएस अस्पताल जयपुर ब्लड बैंक टीम के डॉ देवेंद्र त्यागी, अतर सिंह, विकास सक्सेना, जितेंद्र शर्मा ने रक्त संकलित किया।


पिता-पुत्र व दम्पती ने किया रक्तदान
शिविर में कस्बा निवासी सत्तार खान एवं उनके पुत्र अयूब खान ने एक साथ रक्तदान किया। इसी तरह हिण्डौन निवासी केके चौधरी एवं उनकी पत्नी साधना चौधरी ने भी साथ साथ रक्तदान किया। इसी तरह दिल्ली में कार्यरत जटवाड़ा निवासी घनश्याम सहारिया ने सूरौठ पहुंच कर चौथी बार रक्तदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो