scriptसरपंच के लिए 638 ने भरा नामांकन, वार्ड पंच बनने के लिए 977 मैदान में | 638 filed nomination for sarpanch, 977 in fray to become ward panch | Patrika News

सरपंच के लिए 638 ने भरा नामांकन, वार्ड पंच बनने के लिए 977 मैदान में

locationकरौलीPublished: Sep 27, 2020 11:06:25 am

Submitted by:

Anil dattatrey

638 filed nomination for sarpanch, 977 in fray to become ward panch
413 वार्डों में 140 वार्ड पंचों का निर्विरोध निर्वाचन तयहिण्डौन की 39 ग्राम पंचायतों में 6 अक्टूबर को होगा चुनाव
 

638 filed nomination for sarpanch, 977 in fray to become ward panch

सरपंच के लिए 638 ने भरा नामांकन, वार्ड पंच बनने के लिए 977 मैदान में


हिण्डौनसिटी. पंचायत समिति हिण्डौन की ग्राम पंचायतों में 6 अक्टूबर को पंच-सरपंच के होने वाले मतदान के लिए शनिवार को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर नामांकन दाखिल किए गए। इस दौरान 39 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 638 आवेदकों ने 639 नांमाकन भरे। वहीं ग्राम पंचायतों के 413 वार्ड पंचों के पदों के लिए 977 जनों ने 981 नामांकन भर दावा ठोका है। जबकि एक-एक आवेदन दाखिल होने से 140 वार्डों में निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।

पंचायत मुख्यालयों पर नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों के आने से भीड़ एकत्रित हो गई। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बारी-बारी से दावेदारों को नामांकण कक्ष में प्रवेश देकर सोशल डिस्टेंस की पालना कराई। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चली नामांकण प्रक्रिया के दौरान पंचायत मुख्यालयों पर पुलिस-प्रशासन के साथ ही चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों के अलावा समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा।
नामांकन पत्रों की आज होगी जांच-
ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंचों के आए नामांकण पत्रों की जांच रविवार को सुबह 10 से शुरू होगी। इसी दिन शाम तीन बजे तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद चुनाव मैदान में शेष बचे अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
सूरौठ में सर्वाधिक 34 ने भरे नामांकन
चुनाव शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत समिति हिण्डौन की 39 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में कदम रखा है। जबकि 39 पंचायतों के 413 वार्ड पंच के पद के लिए 638 जनों ने 639 नामांकन भरे।
सरपंच पद के लिए खेड़ली गुर्जर में 14, घोंसला में 10, रेवई में 22, क्यारदाखुर्द में 12, महू इब्राहिमपुर में 10, लहचौड़ा में 16, पाली में विजयपुरा में 11, बाईजट्ट में 28, हुक्मीखेड़ा में 7, महूखास में 8, बाजना कलां में 19, बनकी में 16,जटनंगला में 13, ढिंढोरा में 19, जगर में 16, सूरौठ में 34, सोमला रात्रा में 30, भुकरावली में 10, जटवाड़ा में 17, खेड़ीहैवत में 13, शेरपुर में 11, चिनायटा में 18, मंडावरा में 27, फुलवाड़ा में 18, करसौली में 18, खरेटा में 7, चंदीला में 21, मिल्कीपुरा में 21, कसाने का नगला में 15, खीप का पुरा में 16, कैलाशनगर में 16, बाढ़ करसौली में 13, झारेड़ा में 19, मोठियापुरा में 8,भंगो में 16, सिकरौदा मीणा में 14, तिघरिया में 20 व कोटवास में 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।
एसडीओ व डीएसपी ने लिया जायजा-
नामांकण प्रक्रिया के दौरान एसडीओ सुरेश कुमार यादव व पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल ने क्यारदाखुर्र्द, मंडावरा, कैलाशनगर, महू इब्राहिमपुर, महू खास, तिघरिया, रेवई समेत कई ग्राम पंचायतों में पहुंच कर जायजा लिया। आवेदन ले रहे कार्मिकों को पारदर्शिता से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने की बात कही। अधिकारियों ने नामांकण दाखिल करने आए प्रत्याशी व उनके समर्थकों को मास्क का उपयोग करने व कारोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग की पालना सुनिश्चित करने की बात कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो