script81 हेल्थवर्कर्स को लगी वैक्सीन, 9 निरस्त, 10 रहे नदारद | 81 healthworkers vaccinated, 9 canceled, 10 absent | Patrika News

81 हेल्थवर्कर्स को लगी वैक्सीन, 9 निरस्त, 10 रहे नदारद

locationकरौलीPublished: Jan 19, 2021 09:16:40 am

Submitted by:

Anil dattatrey

81 health workers vaccinated, 9 canceled, 10 absentआज भी होगा टीकाकरण सत्र

81 हेल्थवर्कर्स को लगी वैक्सीन, 9 निरस्त, 10 रहे नदारद

81 हेल्थवर्कर्स को लगी वैक्सीन, 9 निरस्त, 10 रहे नदारद

हिण्डौनसिटी. राजकीय चिकित्सालय में एक दिन के अंतराल पर सोमवार को आयोजित कोविड वैक्सीनेशन सत्र में टीकाकरण के लाभार्थियों का 100 का आंकड़ा पूरा नहीं हुआ। दूसरे सत्र में चिकित्सालय के पंजीकृत किए 100 चिकित्साकर्मियों में से 81 को ही वैक्सीन लगाई जा सकी।

कोविड वैक्सीनेशन के नोडल प्रभारी डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि चिकित्सालय परिसर के आदर्श टीकाकरण केेंद्र पर सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया गया। दूसरे सत्र में टीकाकरणकर्मी रीना चौधरी ने पीएमओ डॉ. नमोनारायण मीणा, चिकित्सकों व नर्सिंगकर्मियों सहित 81 चिकित्साकर्मियों के कोविड वैक्सीन लगाई। डॉ. चौधरी ने बताया कि कोविन एप पर पंजीकृत 100 हेल्थ वर्कर्स में से एक के गर्भवती, 4 के धात्री व 4 का स्थानांतरण होने से लक्ष्य घट 91 में रह गया। इनमें से 10 चिकित्साकर्मी निर्धारित समय तक टीकाकरण केंद्र पर नहीं आए। उन्होंंने बताया के टीकाकरण से छूटे 10 चिकित्साकर्मियों का 19 जनवरी को वैक्सीनेशन के तीसरे सत्र के लिए स्वत: पंजीयन हो जाएगा।

30 तक चलेंगे टीकाकरण सत्र-

कोविड वैक्सीनेशन के नोड़ल प्रभारी ने बताया कि टीकाकरण के सत्र 30 जनवरी तक चलेंगे। इसके तहत चिकित्सालय में 19,22,23,26,27,29 व 30 जनवरी को राजकीय चिकित्सालय मेंं टीकाकरण सत्र होंगे। प्रति दिन 100-100 लाभार्थियों को टीका लगाए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो