script9 candidates including four women are in the election race | पीछे हटे बागी उम्मीदवार, दो निर्दलीयों ने भी छोड़ा चुनाव मैदान | Patrika News

पीछे हटे बागी उम्मीदवार, दो निर्दलीयों ने भी छोड़ा चुनाव मैदान

locationकरौलीPublished: Nov 09, 2023 11:08:18 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में गुरुवार को नाम वापस लेने का समय पूरी होने के साथ चुनावी समर की तस्वीर साफ होने लगी है। नामांकन वापसी के पहने दिन के खाली जाने के बाद दूसरे दिन बसपा का टिकट नहीं मिलने से बागी हुआ एक प्रत्याशी व दो निर्दलीयों ने नामांकन वापस ले लिया।

 

पीछे हटे बागी उम्मीदवार, दो निर्दलीयों ने भी छोड़ा चुनाव मैदान
पीछे हटे बागी उम्मीदवार, दो निर्दलीयों ने भी छोड़ा चुनाव मैदान
विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में गुरुवार को नाम वापस लेने का समय पूरी होने के साथ चुनावी समर की तस्वीर साफ होने लगी है। नामांकन वापसी के पहने दिन के खाली जाने के बाद दूसरे दिन बसपा का टिकट नहीं मिलने से बागी हुआ एक प्रत्याशी व दो निर्दलीयों ने नामांकन वापस ले लिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.