scriptरैली निकालकर आमजन को दिया पोलियो के प्रति जागरूकता का संदेश | A rally was organized and gave a message of awareness to the public ab | Patrika News

रैली निकालकर आमजन को दिया पोलियो के प्रति जागरूकता का संदेश

locationकरौलीPublished: Jan 18, 2020 05:35:51 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. पोलियो रोग के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली निकालकर आमजन को दिया पोलियो के प्रति जागरूकता का संदेश

रैली निकालकर आमजन को दिया पोलियो के प्रति जागरूकता का संदेश

करौली. पोलियो रोग के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश मीना ने एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र से पल्स पोलियों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके बाद रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकली, जिसमें एएनएम प्रशिक्षणार्थी पोलियो रोग को लेकर जागरूकता संबंधी नारे लगाती चल रही थे। रैली के दौरान एनएमटीसी प्रभारी हरसहाय गुर्जर सहित अन्य शामिल थे।
नौनिहाल आज गटकेंगे पोलियोरोधी खुराक
करौली. जिले में रविवार से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा। इसमें पांच वर्ष तक के करीब ढाई लाख बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी।


जिला कलक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि रविवार को बूथों पर दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत होगी। दवा पिलाने के लिए सभी पोलियो बूथों पर चिकित्सा कर्मी एवं स्वंय सेवी संस्थाएं एनएसएस, स्काउट गाइड आदि उपस्थित रहकर दवा पिलाने में सहयोग करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश मीना ने बताया कि जिले में दो लाख 49 हजार 567 बच्चों को पालियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा ह,ै जिसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पांच ब्लॉकों में 47 सैक्टर बनाकर छह प्रभारी व छह सह प्रभारी तथा पांच जिला स्तरीय जोनल अधिकारी लगाए गए हैं। जिले में 1126 पोलियों बूथ स्थापित कर 2 हजार 308 कार्मिकों की नियुक्ति की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो