पत्रकारों से चर्चा करते हुए आप के प्रदेश कोषाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की ओर से प्रदेशभर में 24 अप्रेल से 2 मई तक कार्यकर्ता संवाद यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें प्रदेश चुनाव प्रभारी व दिल्ली की द्वारिका सीट से विधायक विनय मिश्रा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। गोयल ने बताया कि यात्रा की शुरुआत रविवार को भरतपुर संभाग मुख्यालय से होगी।
इसके बाद 25 अप्रेल को जयपुर, 26 को अजमेर, 27 को कोटा, 28 को उदयपुर, 29 को जोधपुर, 30 को बीकानेर, 1 मई को श्रीगंगानगर व 2 मई को हनुमानगढ़ में संवाद यात्रा होगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हिन्दू-मुस्लिम या मंदिर-मस्जिद की राजनीति से परे विकास और काम की राजनीति करने में विश्वास रखती है। राजस्थान में सदस्यता अभियान चल रहा है, जिसमें अभी आम औार साफ छवि वाले कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है। किसी राजनीतिक दल से जुड़े लोगों को पूरी जांच और पड़ताल के बाद जोड़ा जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी तीन महिने में आप का संगठन शहरों से गांवों तक खड़ा हो जाएगा। इसके बाद बूथ स्तर की तैयारियां की जाएंगी। इस दौरान कैप्टन आराम सिंह देवलेन, बृज लाल सैनी, लक्ष्मीनारायण मीणा, मदनमोहन सिंह राजौर, अतरसिंह, प्रदीप मीणा, दीपक गुप्ता, लोकेश कुमार, राधेश्याम गुर्जर, मदनमोहन, संजय कुमार मीणा, सचिन कुमार, बृजलाल सैनी आदि मौजूद रहे।