scriptमेरे कदम से मेरी सुरक्षा होगी,करौली में निकाली गई जागरुकता रैली | Additional Superintendent of Police Ravindra Singh sent a green flag s | Patrika News

मेरे कदम से मेरी सुरक्षा होगी,करौली में निकाली गई जागरुकता रैली

locationकरौलीPublished: Sep 25, 2018 05:00:24 pm

Submitted by:

vinod sharma

Patrika Hindi News (@PatrikaNews) | Twitter

Additional Superintendent of Police Ravindra Singh sent a green flag s

मेरे कदम से मेरी सुरक्षा होगी,करौली में निकाली गई जागरुकता रैली


करौली. मेरा कदम, मेरी सुरक्षा अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस की ओर से जन जागरुकता रैली निकाल सडक़ हादसों में कमी लाने का संदेश दिया गया। मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी हैलमेट पहन, जीवन बचाओ, यातायात नियमों की पालना करे जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। वे सडक़ हादसों में कमी लाने के संदेश लिखे हुए तख्ती तथा बैनर लेकर चले। रैली स्टेडियम से गुलाब बाग सर्किल, अस्पताल रोड तथा हिण्डौन दरवाजे पर शिवा एकेडमी स्कूल के समीप पहुंची। रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अलावा पुलिस उपअधीक्षक सम्पत सिंह, थानाप्रभारी आध्यात्म गौतम तथा यातायात प्रभारी भगवान सिंह साथ चले।
सडक़ हादसों में लाएंगे कमी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रदेश की पुलिस ने इस साल सडक़ हादसों में कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस कारण यातायात नियमों की पालना कराने पर पुलिस का विशेष जोर रहेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी तथा अन्य प्रमुख मार्गों पर हेलमेट पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। ट्रैक्टर-ट्रॉली, ऊंटगाड़ी चालकों को भी यातायात के नियमों की जानकारी दी जाएगी।
बहुचिकित्सकीय परामर्श शिविर की तैयारियां शुरू
करौली. यहां कलक्ट्री सर्किल स्थित जैन नसिया में ३० सितम्बर को बहुचिकित्सकीय परामर्श शिविर का आयोजन होगा। नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल जयपुर एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी करौली के तत्वावधान में होने वाले शिविर की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सोसायटी के अध्यक्ष हाजी रुखसार अहमद ने मंगलवार को यहां पत्रकारवार्ता में बताया कि बाबूभाई बीड़ी वाले की स्मृति में आयोजित शिविर में सीनियर कार्डियक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. सैफी आरसीवाला, वरिष्ठ न्यूरो सर्जरी विशेषा डॉ. कृष्णहरि शर्मा, पेट, आंत एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोहरलाल शर्मा, अस्थि रोग एवं जोड़-प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मीकांत अग्रवाल, गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल जैन, हृदय रोग विशेषज्ञ तथा डॉ. सीताराम गुप्ता अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान सोसायटी के सचिव सैय्यद फजले अहमद एवं उपाध्यक्ष बबलू शुक्ला ने बताया कि शिविर में चिकित्सकों द्वारा परामर्श देने के साथ आवश्यकतानुसार रोगियों को नि:शुल्क दवाईयां दी जाएंगी। प्रात: १० बजे से २.३० बजे तक के इस शिविर के लिए पंजीयन भी शुरू कर दिए गए हैं। इस मौके पर शिविर के बैनर का भी विमोचन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो