scriptप्रशासन गांवो के संग अभियान: 65 ग्रामीणों को जारी किए जमीन के पट्टे, 85 को श्रमिक जॉबकार्ड | Administration campaign with villages: land leases issued to 65 villag | Patrika News

प्रशासन गांवो के संग अभियान: 65 ग्रामीणों को जारी किए जमीन के पट्टे, 85 को श्रमिक जॉबकार्ड

locationकरौलीPublished: Oct 27, 2021 12:07:45 am

Submitted by:

Anil dattatrey

Administration campaign with villages: land leases issued to 65 villagers, labor job cards to 85-पाली पंचायत में प्रशासन गावों के संग शिविर

प्रशासन गांवो के संग अभियान: 65 ग्रामीणों को जारी किए जमीन के पट्टे, 85 को श्रमिक जॉबकार्ड

प्रशासन गांवो के संग अभियान: 65 ग्रामीणों को जारी किए जमीन के पट्टे, 85 को श्रमिक जॉबकार्ड


हिण्डौनसिटी. प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत क्षेत्र की पाली ग्राम पंचायत में मंगलवार को आयोजित शिविर में 65 ग्रामीणों को भूखंडो के नवीन पट्टे जारी किए गए। साथ ही 85 श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार के लिए जॉबकार्ड बनाए गए।

एसडीएम अनूप सिंह ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग की ओर से 153 नामांतकरण, 6 खाता विभाजन, 105 खातों का शुद्धिकरण किया गया। साथ ही मनरेगा के तहत रोजगार के लिए 85 नवीन जॉब कार्ड जारी किए। कृषि विभाग द्वारा मिट्टी के 16 नमूनों का संग्रहण कर 22 किसानो को मृदा स्वास्थय कार्ड जारी किए।
शिविर में बिजली, कृषि, सहकारिता, चिकित्सा, आयोजना, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, जनस्वास्थ्स अभियांत्रिकी विभाग, परिवहन विभाग, पशुपालन विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उपखंड अधिकारी अनूप सिंह ने जन समस्याएं सुनी। ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय चुरारी एंव पाली में भौतिक सुविधाओं को बढ़ाने, पाली गांव में गौरव पथ पर बंद नालियों की सफाई कराने, सरस डेयरी संकलन केंद्र खोलने की मांग की गई।
इस दौरान तहसीलदार हेमेंद्र कुमार मीणा, विकास अधिकारी राजेंद्र गुप्ता, सरपंच लल्लू राम खटीक, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, पटवारी जसवंत सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो