scriptदमकल से शहर को सेनेटाइज करने में जुटा प्रशासन | Administration engaged in sanitizing the city with fire-fighting | Patrika News

दमकल से शहर को सेनेटाइज करने में जुटा प्रशासन

locationकरौलीPublished: Mar 30, 2020 10:06:08 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Administration engaged in sanitizing the city with fire-fighting कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए छोटी मशीनों के बाद अब दमकल का सहारा

दमकल से शहर को सेनेटाइज करने में जुटा प्रशासन

दमकल से शहर को सेनेटाइज करने में जुटा प्रशासन

हिण्डौनसिटी.कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव के लिए पूरे शहर को सेनेटाइज करने के लिए प्रशासन ने अब दमकल वाहन का सहारा लिया है। इससे एक साथ बड़े क्षेत्र को विषाणु नाशक घोल के छिडकाव से सेनेटाइज किया जा रहा है।नगर परिषद सूत्रों के अनुसार अब तक छोटी किसान स्प्रे मशीन व जेट स्प्रे वाहन से सार्वजनिक स्थानों व सरकारी भवनों में छिडक़ाव किया जा रहा था। छोटी मशीनों के साथ दमकल वाहन को भी सेनेटाइजर के छिडकाव पर लगाया गया है। जेट स्प्रे मशीन से एक बार में करीब 500 लीटर का ही छिडक़ाव हो पाता था। दमकल वाहन से करीब कई हजार लीटर पानी में सोडियम हाइपोक्लोराइट को घोल तैयार कर छिड़क़ाव किया जा रहा है। सोमवार सुबह चौपड़ सर्किल से करौली रोड पर कोतवाली थाने तक दुकान और भवनों के बाहर छिडक़ाव किया गया।
मेडिकल टीम ने निसूरा में की स्क्रीनिंग
निसूरा. गांव में सोमवार को बाहर से आए लोगों की चिकित्सा विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग की।
महस्वा चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर प्रेमराज मीणा ने बताया कि गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कर 14 दिनों तक घरों में ही रहने के लिए पाबंद किया। उन्होंने बताया कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं। उन्हें होम आइसोलेशन का पूरा पालन करना चाहिए। यदि वे बाहर आम रास्तों पर नजर आए तो कार्रवाई की जा सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो