scriptआखिर यातायात पुलिस को समझ आई जनता की परेशानी | After all traffic police understood the problems of the public | Patrika News

आखिर यातायात पुलिस को समझ आई जनता की परेशानी

locationकरौलीPublished: Sep 30, 2018 11:28:04 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

www.patrika.com

karauli news

आखिर यातायात पुलिस को समझ आई जनता की परेशानी

करौली. यहां हाईवे पर खड़े रहने वाले वाहनों से बाधित हो रहे यातायात को लेकर अब यातायात पुलिस ने सजगता दिखाई है।

यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाईवे पर खड़े ट्रकों के टायरों की हवा निकाल दी। यातायात प्रभारी भगवानसिंह ने बताया कि हाईवे पर खड़े रहने वाले ट्रकों की हवा निकाल चालकों को ट्रक खड़े नहीं करने की हिदायत दी। इस दौरान 8 विभिन्न वाहनों के चालान भी काटे गए। इसके अलावा यातायात पुलिस ने वजीरपुर गेट से हिण्डौन गेट तक के मार्ग में दुकानदारों को रास्ते पर सामान, बैंच आदि नहीं रखने के लिए भी समझाइश की।
इस दौरान बलवीर सिंह, रामनरेश कांस्टेबल भी मौजूद थे। गौरतलब है कि हाईवे पर बस, ट्रक, जीप आदि का जमावड़ा बना रहने से आवागमन बाधित होता है। साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।
धधका हैयर सैलून, लाखों का हुआ नुकसान
करौली. यहां निजी बस स्टैण्ड के सामने स्थित एक हैयर सैलून की दुकान में शुक्रवार रात लगी आग से फर्नीचर सहित अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई।

आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की यह घटना भमाड़ी गुर्जर गांवड़ा निवासी विशेष सैन की दुकान में हुई। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
पीडि़त विशेष ने बताया कि रात करीब 9 बजे से दुकान बंद कर घर चला गया। रात को अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। लोगों के अनुसार देर रात दुकान से धुंआ निकल रहा था।
दुकान में आग लगने को लेकर दुकान मालिक ने फोन कर सूचना दी। साथ ही सूचना पर नगरपरिषद से दमकल पहुंची। दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। इस पर वह भी दुकान पर पहुंचा। विशेष के अनुसार आग से दुकान में लगी कीमती 5 कुर्सियां, फर्नीचर, कटिंग का सामान आदि जलकर नष्ट हो गए।
वहीं दुकान की पट्टियां भी चटक गईं। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट विशेष ने कोतवाली थाने में पेश की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो