scriptएक घंटे की अफरा तफरी के बाद करौली में वापस खुल गईं दुकानें | After an hour of chaos, shops opened back in Karauli | Patrika News

एक घंटे की अफरा तफरी के बाद करौली में वापस खुल गईं दुकानें

locationकरौलीPublished: Jul 07, 2022 02:23:41 pm

Submitted by:

Surendra

करौली में वापस खुल गईं दुकानेंदो समुदायों के झगड़े के बाद फैली अफवाह से बाजार हो गए थे बंदपुलिस- प्रशासन ने सक्रीय होकर संभाली स्थितिकरौली में कुछ देर के लिए मची थी अफरा तफरी
करौली के भूडारा बाजार में दो समुदायों के युवकों के बीच हुए झगड़े के बाद शहर में फैली दहशत से बंद हुई दुकानें अब वापस खुलने लगी हैं। लगभग एक घंटे के लिए शहर में इस झगड़े से अफरा तफरी का माहौल हो गया था।

एक घंटे की अफरा तफरी के बाद करौली में वापस खुल गईं दुकानें

एक घंटे की अफरा तफरी के बाद करौली में वापस खुल गईं दुकानें


करौली में वापस खुल गईं दुकानें
दो समुदायों के झगड़े के बाद फैली अफवाह से बाजार हो गए थे बंद
पुलिस- प्रशासन ने सक्रीय होकर संभाली स्थिति
करौली में कुछ देर के लिए मची थी अफरा तफरी

करौली के भूडारा बाजार में दो समुदायों के युवकों के बीच हुए झगड़े के बाद शहर में फैली दहशत से बंद हुई दुकानें अब वापस खुलने लगी हैं। लगभग एक घंटे के लिए शहर में इस झगड़े से अफरा तफरी का माहौल हो गया था।
झगड़े की सूचना मिलते ही सक्रीय हुई पुलिस ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। हालांकि इस बीच अफवाहों का दौर फैला और बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। बाजार में दुकानें बंद हो गईं। स्कूल में बच्चों को लेकर चिंतित अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए दौड़े। इससे एक साथ बाजारों में भगदड़ जैसी स्थिति मच गई। हर कोई भागता दौड़ता दिखा। सूचना मिलते ही सक्रीय हुई पुलिस ने बाजार में गश्त शुरू की और जगह जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस बाजार में आए और पैदल-पैदल घूमकर शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की।
उन्होंने लोगों से सामान्य स्थिति में कामकाज करने और दुकानदारों से दुकानों को खोलने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मामले के तीन आरोपियों को तत्काल हिरासत में ले लिया। झगड़े में चोटिल हुए सदस्यों की स्थिति उपचार के बाद सही है। उनसे मुलाकात करने के लिए पुलिस अधीक्षक नारायण टोगसे तथा जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह चिकित्सालय भी पहुंचे। उन्होंने घायलों से घटनाक्रम की जानकारी ली।
एक घंटे के लिए दहशत भरा और तनाव की आशंका भरा माहौल अब शांत हुआ है। हालांकि बाजार पूरी तरह से खुला नहीं है। बाजार में पुलिस गश्त के साथ पुलिसकर्मी तैनात हैैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो