कृषि उपज मंडी सूत्रों के अनुसार शनिवार को सरसों के न्यूनतम भाव 5600 से 6600 रुपए प्रति क्विन्टल रहे। जबकि एक दिन पहले न्यूनतम भाव 6800 व अधिकतम भाव 7000 रुपए क्विन्टल थे। इधर सरसों की अधिक आवक से कृषि मंडी में चारों ओर से सरसों से भरे ट्रैक्टर, पिकअप, जुगाड़, जीप, मिनी ट्रक सहित कई वाहन भरे हुए दिखाई दिए।
कृषि उपज मंडी परिसर में वाहनों के जमावड़ा लगने से व्यापारियों को दोपहिया वाहन निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। अधिक आवक को देखते हुए मंडी समिति प्रशासन की ओर से कृषि उपज मंडी यार्ड में सुबह 10 बजे नीलामी प्रारंभ कर दी गई, जो शाम करीब साढ़े 6 बजे तक जारी रही। नीलामी बंद होने के बाद रात करीब 10 बजे तक कृषि उपज मंडी में व्यापारी व पल्लेदार कामकाज में व्यस्त रहे।
हिण्डौन कृषि उपज मंडी में महू, सूरौठ, श्रीमहावीरजी, बालघाट, शेरपुर, हाडौली, जटवाड़ा, नांगल शेरपुर, खेड़ा, जमालपुर, धाधरैन, खेड़ला, फैलीपुरा, लीलोटी, सिंघान, बझेड़ा, मंडावरा, क्यारदा, लपावली, तिघरिया, देवलेन, महमदपुर, पीलवा सहित आसपास के क्षेत्रों के सैंकडों किसान प्रतिदिन अपनी उपज बेचने आ रहे है।