पंचायत मुख्यालयोंं पर मिलेगा अनुदानित बीज
समृद्व होंगे किसान, बीज रथ को दी रवानगी

हिण्डौनसिटी. किसानों को अब पंचायत स्तर पर अनुदानित बीज मुहैया कराया जाएगा। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उत्तम गुणवत्ता वाला बीज किसानों को मिल सकेगा। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में क्यारदाखुर्द स्थित राजस्थान राज्य बीज भंडारण निगम के कार्यालय से मंगलवार को किसान समृद्वि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सहायक निदेशक (कृषि विस्तार) मोहनलाल मीणा ने बताया कि किसान समृद्वि रथ ने पहले दिन नंगला मीणा गांव में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर में किसानों को लाभान्वित किया। उन्होंने बताया कि रथ द्वारा किसानों को पंचायत स्तर पर पहुंच कर प्रमाणित खरीफ फसलों के बीज अनुदान पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
किसानों को बेहतर गुणवत्ता का बाजरा बीज 38 रुपए, ग्वार बीज 55 रुपए व तिल का बीज 80 रुपए प्रति किलो की दरों पर मिल सकेगा। इस दौरान उप निदेशक बीडी शर्मा, बीज अधिकारी भूरसिंह, उपनिदेशक एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) टीके जोशी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की बात कही।
इस दौरान कृषि अधिकारी सियाराम मीणा, पंचायत समिति सदस्य रचना जाट, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमृतलाल चौधरी आदि मौजूद थे।
संकल्प यात्रा 17 को करौली में
हिण्डौनसिटी. बसपा की सत्ता प्राप्ति संकल्प यात्रा गुरुवार को जिले में आएगी। इसके तहत करौली, कुडग़ांव, हिण्डौनसिटी व टोडाभीम में सभाएं होंगी। जिलाध्यक्ष किशोरीलाल मांझीवाल ने बताया कि प्रदेश भर में चल रही सामाजिक, आर्थिक परिवर्तन व सत्ता प्राप्ति संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को धौलपुर से करौली जिले में प्रवेश करेगी। जहां दोपहर 12 बजे करौली कलेक्ट्रेट के सामने, दोपहर बाद ढाई बजे मांची गांव, तीन बजे कुडग़ांव, शाम चार बजे हिण्डौनसिटी की जाटव बस्ती, रात साढ़े सात बजे टोडाभीम के पाटोली गांव में बसपा नेता सभाओं को संबोधित करेंगे। मांझीवाल ने बताया कि यात्रा में सर्व समाज भाईचारा बनाओ अभियान के तहत अम्बेडकर के विचारों को बताया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज